Varun Tej-Lavanya Tripathi Engagement: यहां और इतने बजे होगी साउथ कपल की सगाई, जानें Love Story

Published : Jun 09, 2023, 09:15 AM IST
Varun Tej-Lavanya Tripathi Engagement

सार

Varun Tej-Lavanya Tripathi Engagement:वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी 9 जून को हैदराबाद में सगाई करेंगे। उनके बड़े दिन से पहले आइए एक नजर डालते हैं उनकी लव स्टोरी, फिल्में, सगाई, गेस्ट और इंगेजमेंट की जगह के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण तेज कोनिडेला (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) 9 जून को सगाई कर रहे हैं, जिसकी तैयारियां परिवारवालों ने करीब-करीब पूरी कर ली है। बता दें कि फैमिली ने गुरुवार को दोनों की सगाई का ऑफिशियल इन्विटेशन शेयर कर सेरेमनी की घोषणा की थी। बता दें कि कपल पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में है। हालांकि, दोनों के रिश्ते को लेकर काफी बातें हुई थीं, लेकिन उन्होंने इसे सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया। उनकी सगाई से पहले आपको उनकी लव स्टोरी, फिल्में, इंगेजमेंट सेरेमनी वेन्यू, गेस्ट लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

घर पर होगी वरुण तेज कोनिडेला-लावण्या त्रिपाठी की सगाई

पिछले कुछ हफ्तों से वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई की खबरें चर्चा में बनी हुई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण, लावण्या से सगाई 9 जून को हैदराबाद में अपने आलीशान घर पर सगाई करेंगे। इस इंटीमेट सेरेमनी में उनके करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे। वरुण तेज के चचेरे भाई, जिनमें पूरा अल्लू और मेगा परिवार शामिल है, उपस्थित होंगे। राम चरण, अल्लू अर्जुन, साई धर्म तेज, पंजा वैष्णव तेज और अल्लू अरविंद सहित अन्य फैमिली मेंबर्स इस सगाई का हिस्स होंगे।

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की लव स्टोरी

वरुण तेज पहली बार 2017 में मिस्टर के सेट पर लावण्या त्रिपाठी से मिले थे। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई और आखिरकार यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाने का फैसला किया था। उनकी दूसरी फिल्म अंतरीक्षम 9000 KMPH की शूटिंग के दौरान दोनों के रिश्ते की खबरें सामने आईं थी। दोनों को साथ में पार्टियों-इवेंट्स में भी देखा गया। जब वरुण की बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने 2020 में शादी की, तब लावण्या उन चुनिंदा हस्तियों में से एक थीं, जिन्होंने इसमें शिरकत की थी। उनकी उपस्थिति ने कपल के रिलेशनशिप की अफवाहों को और हवा दी। अब दोनों की सगाई होनों जा रही है।

कब होगी वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी

रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण तेज ने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। उन्होंने लावण्या त्रिपाीठी के जन्मदिन पर शादी का प्रस्ताव रखा, जो 15 दिसंबर को आता है। बाद में, दोनों ने अपने-अपने पेरेंट्स से बात की और अपनी शादी के लिए मंजूरी ली। फिलहाल, कपल की सगाई हो रही है, शादी की डेट अभी रिवील नहीं हुई है।

 

ये भी पढ़ें...

फैशनेबल बनना है तो 38 साल की सोनम कपूर की इन 10 PHOTOS से लें TIPS

Adipurush: खतरे में प्रभास की फिल्म, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पीछे खींचे हाथ, इस जगह नहीं मिल रहे खरीदार

आखिर कौन है सलमान खान के BIGG BOSS OTT 2 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट ?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

साउथ के 2 धुरंधर BOX OFFICE हिलाने पहली बार आ रहे साथ! आखिर कौन सी है ये फिल्म?
कौन है साउथ का ये महा फिसड्डी सुपरस्टार, जिसने 5 साल में दीं 7 फ्लॉप फिल्में