
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ और बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों एक-दूसरे की फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती है। खबर है कि KGF जैसी फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashant Neel) दोनों को लेकर एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई हैं। फिलहाल, जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा (Devara) की शूटिंग को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लीड रोल में है।
RRR की वजह से छाए जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली की आरआरआर में काम करने के बाद हर तरफ छाए हुए हैं। बता दें कि हॉलीवुड फिल्म गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी फेम के निर्देशक जेम्स गुन ने उनके साथ काम करना चाहते हैं। हालांकि, एक्टर के हाथों में पहले से ही की प्रोजेक्ट्स। वह फिलहाल देवरा पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान लीड रोल में है। इसी बीच खबर हैं कि जूनियर एनटीआर, केजीएफ सीरीज के बाद प्रशांत नील के साथ मिलकर काम करेंगे। उनके साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर का नाम सामने आया। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स से पता चला है कि इसमें प्रियंका चोपड़ा हो सकती हैं। बता दें कि यह फिल्म भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित इस एक्शन से भरपूर होगी। अभी तक फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ऋतिक रोशन की वॉर 2 में Jr NTR
आपको बता दें कि साउथ स्टार Jr NTR यशराज फिल्म्स की वॉर 2 में नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल प्ले करेंगे। आपको बता दें कि 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल हैं वॉर 2। कहा जा रहा हैं कि फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें...
पिता की वजह से कुंवारी है 48 साल की एकता कपूर, बिन ब्याही ऐसे बनी मां
सैफ अली खान-मनोज बाजपेयी नहीं तो फिर कौन है OTT का सबसे महंगा स्टार
जानलेवा बनी थी प्रभास की इस हीरोइन के लिए 1 डिमांड, ऐसे खत्म हुआ सबकुछ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।