कौन है यह हीरोइन, जिसने KGF स्टार यश को बनाया TOXIC!

सार

रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'TOXIC' का टीज़र रिलीज़, निर्देशन की कमान महिला निर्देशक गीतू मोहनदास के हाथों में। थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर फिल्म का टीज़र देखकर हर कोई हैरान।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'TOXIC' का पहला टीजर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज हो गया है। टीजर में यश के दमदार रोल की तो चर्चा हो ही रही है, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान इसकी डायरेक्टर का नाम खींच रहा है। जी हां, कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक' का निर्देशन एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनी गीतू मोहनदास ने किया है। लोग इस बात को लेकर हैरत में हैं कि यश की फिल्म को एक महिला डायरेक्ट कर रही है। जबकि टीजर देखकर यह साफ़ हो रहा है कि यह फिल्म थ्रिल और एक्शन से भरपूर होगी।

 

Latest Videos

 

कौन हैं गीता मोहनदास, जो टॉक्सिक की डायरेक्टर बनीं

43 साल की गीतू मोहनदास पूर्व एक्ट्रेस हैं और अब वे डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। 8 जून 1981 को कोच्ची, केरल में पैदा हुईं गीतू मोहनदास का असली नाम गीता दास हैं और वे मूलरूप से मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस रही हैं। गीतू उस वक्त से फिल्मों में काम कर रही हैं, जब वे महज 5 साल की थीं। 1986 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी पहली फिल्म मलयालम में 'Onnu Muthal Poojaym Vare' नाम से आई थी, जिसके लिए उन्हें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला था। साल 2000 में वे पहली बार पर्दे पर एडल्ट हीरोइन के तौर पर फिल्म 'लाइफ इस ब्यूटीफुल' में नज़र आईं। इस मलयालम फिल्म में मोहनलाल की मुख्य भूमिका थी। मलयालम के अलावा गीतू मोहनदास ने तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वे आर. माधवन के अपोजिट तमिल फिल्म 'Nala Damayanthi' में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखी थीं।

यह भी पढ़ें : KGF से भी खूंखार Yash का Toxic लुक, लोग बोले- पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ने आया बाप

गीतू मोहनदास 16 साल से डायरेक्शन में आजमा रहीं किस्मत

गीतू मोहनदास ने बतौर एक्ट्रेस 2009 तक मलयालम और तमिल फिल्मों में काम किया और इसके बाद वे डायरेक्शन में आ गईं। 2009 में उन्होंने मलयालम की शॉर्ट फिल्म 'Kelkkunnundo' का निर्देशन किया था। लेकिन बतौर डायरेक्टर उनकी फुल लेंथ फिल्म हिंदी में बनी 'लायर्स डाइस' (2014) थी, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और गेतांजलि थापा की मुख्य भूमिका थी। इस फिल्म ने बेस्ट एक्ट्रेस (गीतांजलि थापा) और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (राजीव रवि) का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। भारत सरकार ने इसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटेगरी में 87वें एकेडमी अवॉर्ड के लिए भी भेजा था। हालांकि, फिल्म नोमिनेट नहीं हो पाई थी। गीतू मोहनदास ने मलयालम और हिंदी में बनी 'Moothon' (2019) का निर्देशन भी किया है। 'टॉक्सिक' उनकी बतौर डायरेक्टर तीसरी फुल लेंथ फिल्म है, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन की वो मूवी, जिसकी रिलीज में लगे 16 साल! 3 बार बदला नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट