KGF से भी खूंखार Yash का Toxic लुक, लोग बोले- पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ने आया बाप

यश के जन्मदिन पर 'टॉक्सिक' फिल्म का टीजर रिलीज़। किलर लुक में यश ने फैन्स को किया क्रेजी, क्या बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका?

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) 39 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक (Toxic) का लुक रिवील किया है। महज 59 सेकंड का फिल्म का टीजर वीडियो देख फैन्स क्रेजी हो रहे है। कईयों का कहना है कि पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ने बाप आ रहा है। वहीं कुछ ने कहा-2000 करोड़ Loading. इस वीडियो को बर्थडे पीक नाम दिया है। पूरे वीडियो में बैकग्राउंड में लाउड म्यूजिक बज रहा है। इसमें एक भी डायलॉग नहीं है। वहीं, मेकर्स ने इस वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील नहीं की है।

Latest Videos

क्या है यश की फिल्म टॉक्सिक के टीजर वीडियो में

यश की फिल्म टॉक्सिक के सामने आए टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि हर तरफ डार्क और लाल लाइट चल रही है। एक लंबी कार आकर रूकती है और उसमें से यश बाहर निकलते हैं। दूसरी और एक बार नशा करती लड़कियां और डांसर्स दिखाई दे रही हैं। यश का एकदम किलर लुक देखने को मिल रहा है। वे सिर पर हैट , मुंह में सिगार और व्हाइट कोट-पैंट में नजर आ रहे हैं। उनका लुक केजीएफ वाले लुक से भी खूंखार नजर आ रहा है। गाड़ी से उतरकर वे बार में एंट्री लेते है, जहां एक हंगामेदार पार्टी चल रही है। वे अपने साथियों के साथ नजर आते है और जश्न में शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें...

वो हीरो, जिसे कोई नहीं जानता था, 2 मूवी ने बना दिया सुपरस्टार

यश के टॉक्सिक लुक पर क्या बोले फैन्स

यश का फिल्म टॉक्सिक का लुक देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- मॉन्स्टर वापस आ गया है। एक अन्य बोला- भाई बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख देंगी ये फिल्म। एक ने चैलेंज करते हुए लिखा- पुष्पा कौन? सालार कौन? देवरा कौन? टॉक्सिक सारे रिकॉर्ड जलाकर राख कर देगा। एक ने लिखा- ये क्या था यार आउटस्टैंडिंग माइंड-ब्लोइंग बोले तो एकदम झक्कास। एक बोला- टॉप क्लास ब्लॉकबस्टर मूवी। एक ने लिखा- क्या एंट्री है, देखते ही रोंगटे खड़े हो गए। एक ने लिखा- एंट्री और बैकग्राउंड म्यूजिक ने रोंगटे खड़े दिए यार। एक ने लिखा- सालों बाद कुछ जहर देखने को मिला। एक ने जोश में कमेंट करते हुए लिखा- सब एक्टर एक तरफ और यश भाई एक तरफ, क्या बंदा है ये। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें...

दिन में 2 बार वर्कआउट करता है ये सुपरस्टार, क्या खाकर बनाई तगड़ी बॉडी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य