कौन थे मलयालम एक्टर श्रीनिवासन, जिनका 69 साल की उम्र में हुआ निधन

Published : Dec 20, 2025, 10:14 AM IST
श्रीनिवासन

सार

मलयालम एक्टर और फिल्ममेकर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में कोची में निधन हो गया। उन्होंने 225 से अधिक फिल्मों में काम किया था। वह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक और अभिनेता थे।

मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में कोची में निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। फिर स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें त्रिप्पुनिथुरा के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका निधन हो गया। उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है।

कौन थे श्रीनिवासन ?

श्रीनिवासन का जन्म 6 अप्रैल, 1956 को केरल के कन्नूर जिले में थलसेरी के पास पट्ट्यम गांव में हुआ था। वो एक साधारण परिवार में पले-बढ़े थे। उनके पिता स्कूल टीचर थे और मां हाउस वाइफ थीं। उनके दो भाई और एक बहन थीं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कुथुपरंबा और कदिरूर में की थी। इसके बाद उन्होंने मत्तनूर के पीआरएनएसएस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। साल 1977 में उन्होंने चेन्नई के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ तमिलनाडु से सिनेमा की पढ़ाई की और फिर इंडस्ट्री में कदम रखा।

ये भी पढ़ें..

Avatar Fire And Ash की 1st Day कमाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, बॉलीवुड फिल्मों की भी उड़ी धज्जियां

श्रीनिवासन ने किया था 225 से अधिक फिल्मों में काम

श्रीनिवासन एक्टर के साथ-साथ, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। श्रीनिवासन ने लगभग पचास साल के अपने करियर में, 225 से अधिक फिल्मों में काम किया था। एक स्क्रीन राइटर के रूप में, श्रीनिवासन मलयालम सिनेमा की कई हिट फिल्मों के पीछे रहे। इनमें 'ओडरुथम्मावा आलारियाम', 'संदेशम', 'नाडोडिक्कट्टू' और 'न्यान प्रकाशन' जैसी फिल्में शामिल हैं। बतौर निर्देशक उनकी फिल्में, खासकर 'वडक्कुनोक्कियंत्रम' और 'चिंताविष्टयाया श्यामला', अपनी संवेदनशील कहानी और मध्यमवर्गीय जीवन को बारीकी से दिखाने के लिए खूब सराही गईं। श्रीनिवासन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थे। श्रीनिवासन अपने पीछे पत्नी विमला और उनके बेटे विनीत और ध्यान श्रीनिवासन हैं, जो दोनों ही जाने-माने एक्टर और फिल्ममेकर हैं।

ये भी पढ़ें..

Avatar Fire and Ash Day 1 Collection: पहले दिन ही 500 करोड़, 'अवतार : फायर एंड ऐश' ने बनाया रिकॉर्ड

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!
The Raja Saab Box Office Day 2: प्रभास की 'द राजा साब' दूसरे ही दिन धड़ाम, कर पाई बस इतनी कमाई