सनी देओल की बॉर्डर 2 का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। रिलीज होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया। इसे देखने के बाद फैन्स मूवी को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच आपको सनी की असली उम्र, नाम और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
सनी देओल की मोस्ट अवेडेट फिल्म बॉर्डर 2 का ट्रेलर देखने के बाद फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म को देखने का उनसे इंतजार नहीं हो रहा है। बता दें कि डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये मल्टी स्टारर फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। ये 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल हैं।
26
कितने साल के सनी देओल?
फिल्म बॉर्डर 2 में लीड रोल प्ले कर रहे सनी देओल की असली उम्र की बात करें तो वे 68 साल के हैं। उनका जन्म बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के घर 19 अक्टूबर 1957 को साहनेवाल में हुआ था। वे एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर और फॉर्मल पॉलिटिशियन हैं।
फैन्स उन्हें सनी देओल के नाम से ही जानते हैं और फिल्म इंडस्ट्री में भी वे इसी नाम से फेमस हैं। हालांकि, सनी उनका असली नाम नहीं है। आपको बता दें कि उनका असली नाम अजय सिंह देओल है। फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। उन्होंने अभी तक करीब 100 फिल्मों में काम किया है।
46
कितने पढ़े लिखे हैं सनी देओल?
सनी देओल की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने मुंबई के सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से पढ़ाई की। फिर राम निरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया, जिसके बाद इंग्लैंड के ओल्ड रेप थिएटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली।
56
किस फिल्म से किया सनी देओल ने डेब्यू
सनी देओल ने 1983 में आई फिल्म बेताब से डेब्यू किया था। इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी जावेद अख्तर ने लिखी थी और इसके डायरेक्टर राहुल रवैल थे। फिल्म में अमृता सिंह लीड रोल में थीं। इनके साथ शम्मी कपूर और प्रेम चोपड़ा भी थे। फिल्म की कहानी विलियम शेक्सपियर के नाटक द टेमिंग ऑफ द श्रू पर बेस्ड थी।
66
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे बॉर्डर 2 के अलावा गबरू, लाहौल 1947, रामायण, जाट 2, बाप में नजर आएंगे। उनकी ज्यादातर फिल्में 2026 में ही रिलीज होंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।