IMDB Most Awaited Films: टॉप 20 में किस मूवी को देखने की सबसे ज्यादा बेकरारी?
2026 की मोस्ट अवेटेड इंडियन मूवीज की लिस्ट आईएमडीबी ने जारी की है। इस लिस्ट को दुनियाभर के 25 करोड़ से ज्यादा मंथली विजिटर्स के पेज व्यूज के आधार पर तैयार किया है। इसमें किस फिल्म को लोग सबसे ज्यादा देखना चाहते है, इसका खुलासा किया गया है।

आईएमडीबी मोस्ट अवेटेड इंडियन मूवीज
आईएमडीबी ने 2026 की मोस्ट अवेटेड 20 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इसमें शाहरुख खान, प्रभास, यश, थलापति विजय, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर सहित अन्य स्टार्स की फिल्में शामिल हैं, लेकिन कौन सी फिल्म टॉप पर है और किसे देखने का सबसे ज्यादा इंतजार है, इसके बारे में बताते हैं।
शाहरुख खान की किंग
आईएमडीबी की 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की इस लिस्ट में शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर किंग पहले नंबर पर है। इस फिल्म को देखने दुनियाभर के फैन्स इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो ग्लोबल ऑडियंस के बीच इस मूवी का जबरदस्त क्रेज है। इसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और रानी मुखर्जी, सुहाना खान हैं।
ये भी पढ़ें... 2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर
IMDB की टॉप 20 में कौन-कौन सी मूवीज
आईएमडीबी की टॉप 20 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में किंग, रामायण पार्ट 1, जना नायगन, स्पिरिट, टॉक्सिक, बैटल ऑफ गलवान, अल्फा, धुरंधर 2, बॉर्डर 2,पेड्डी, ड्रैगन, लव एंड वॉर, भूत बंगला, बेंज, शक्ति शालिनी, पैट्रियट, ओ रोमियो, लव इंश्योरेंस कंपनी, फौजी द पैराडाइज हैं।
आईएमडीबी की लिस्ट में 10 बॉलीवुड मूवीज
आईएमडीबी की इस लिस्ट में पांच भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। इसमें 10 बॉलीवुड, 5 तेलुगु, 3 तमिल, 1 मलयालम और 1 कन्नड़ फिल्में हैं। बता दें कि लिस्ट में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो एक से ज्यादा फिल्मों में नजर आएंगे। जैसे नयनतारा टॉक्सिक-पैट्रियट, यश रामायण पार्ट 1-टॉक्सिक, सनी देओल रामायण पार्ट 1-बॉर्डर 2, प्रभास स्पिरिट-फौजी, रणबीर कपूर रामायण पार्ट 1-लव एंड वॉर, आलिया भट्ट अल्फा-लव एंड वॉर आदि।
IMDB की लिस्ट में सीक्वल भी
आईएमडीबी द्वारा जारी की इस लिस्ट में कुछ सीक्वल मूवीज के नाम भी हैं। इसमें रणवीर सिंह की धुरंधर 2 और सनी देओल की बॉर्डर 2 हैं। इसके अलावा डिफरेंट सिनेमैटिक यूनिवर्स को आगे बढ़ाने वाली फिल्में भी शामिल हैं। इनके नाम हैं- अल्फा (YRF स्पाई यूनिवर्स), शक्ति शालिनी (मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स) और बेंज (लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स)।
IMDB की लिस्ट में एक्शन-वॉर ड्रामा मूवी
बता दें कि की आईएमडीबी की इस लिस्ट में 2026 में दर्शकों को सिनेमाघरों में डिफरेंट जोनर की फिल्में देखने मिलेगी। इसमें एक्शन, माइथोलॉजिकल, हॉरर- कॉमेडी, वॉर ड्रामा और रोमांस जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... 2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।