The Kashmir Files की सिंगापुर में एंट्री पर लग सकता है बैन, विवेक अग्निहोत्री ने लगाया बड़ा आरोप

फिल्म में मुसलमानों के लिए विवादास्पद सीन दिखाए गए हैं। इसमें उनके खिलाफ एकतरफा विषय को चित्रित किया गया है। कश्मीर में चल रहे संघर्ष में हिंदुओं को सताए जाने के विषय से मुसलमानों की सीधी संलिप्तता का भी संदेश जा रहा है। इस तरह के कथानक से विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी भड़क सकती है। 
 

Rupesh Sahu | Published : May 10, 2022 10:01 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, The entry of The Kashmir Files in Singapore may be banned : फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), जो 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार के बाद पलायन पर आधारित है, को सिंगापुर में प्रतिबंधित किया जा सकता है। इस मूवी को यहां के नियमों के खिलाफ बताया जा रहा है। कहा गया है कि इसकी विषय वस्तु राज्य के वर्गीकरण मानदंडों ( state's classification criteria) से बाहर है।

इन्फोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ( Infocomm Media Development Authority) ने संस्कृति, समुदाय और युवा मंत्रालय (Ministry of Culture, Community and Youth ) और गृह मंत्रालय के निर्देशों से हिंदी भाषा की फिल्म को "सिंगापुर के फिल्म क्लासिफिकेशन रूल्स से बाहर" (outside Singapore's film classification rules) घोषित किया है।

Latest Videos


चैनल न्यूज एशिया के मुताबिक, फिल्म में मुसलमानों के लिए विवादास्पद सीन दिखाए गए हैं। इसमें उनके खिलाफ एकतरफा विषय को चित्रित किया गया है। कश्मीर में चल रहे संघर्ष में हिंदुओं को सताए जाने के विषय से मुसलमानों की सीधी संलिप्तता का भी संदेश जा रहा है। इससे उनकी छवि खराब होगी। उनका दावा है कि इस तरह के कथानक से विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी भड़क सकती है। 

सिंगापुर सेंसर बोर्ड के नियमों के खिलाफ 
हिंदी भाषा की यह फिल्म "सिंगापुर के फिल्म क्लासिफिेकशन के पैमाने से बाहर" है, अधिकारियों के अनुसार "संस्कृति, समुदाय और युवा मंत्रालय (एमसीसीवाई) और गृह मामलों के साथ एक संयुक्त बयान में, इन्फोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (Infocomm Media Development Authority ) से बारे में अपनी राय स्पष्ट की है। 

 विवेक अग्निहोत्री ने बताया अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक अभियान
इस बीच, हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि विश्व मीडिया का एक हिस्सा उनकी फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" के खिलाफ "अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक अभियान" ( international political campaign) छेड़ने का प्रयास कर रहा था। अग्निहोत्री के अनुसार, विदेशी मीडिया समूह इसके खिलाफ साजिशें रच रहे हैं।  

सच्चाई नहीं देखना चाहते बॉलीवुड के दिग्गज
विवेक ने कहा कि "हर बड़ा एक्टर तथ्यों पर शोध किए बिना विदेशों में भारत की छवि को बदनाम करता है, उसने मुझे फोन करना शुरू कर दिया, और उनकी एकमात्र लाइन हिंदू-मुस्लिम थी।" किसी ने भी नहीं, एक भी व्यक्ति ने उन पीड़ितों के बारे में पूछने के बारे में नहीं सोचा जिन्हें मैंने अपनी फिल्म में पेश किया है। अग्निहोत्री ने कहा, "किसी भी व्यक्ति ने मुझसे फिल्म में दिखाए गए तथ्यों के बारे में सवाल नहीं किया और क्या वे सही या गलत थे।" 

आतंकवाद पर बनी है फिल्म
"फिल्म के खिलाफ एक विश्वव्यापी राजनीतिक षडयंत्र किया जा रहा है। वे हम पर इस्लामोफोबिया भड़काने का आरोप लगाते हैं। मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि एक वैश्विक राजनीतिक साजिश के तहत इस्लामोफोबिया को मेरी फिल्म के खिलाफ एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। फिल्म आतंकवाद विरोधी है, इसमें 'मुस्लिम' शब्द का कभी जिक्र नहीं किया गया है।  बता दें कि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी अग्निहोत्री की फिल्म में हैं, जिसे उनके द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया था। 

 

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता