बेटी के जन्म के बाद ख़ुदकुशी करना चाहती थी 'कहानी घर घर की' की एक्ट्रेस, दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कहानी घर घर की' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस श्वेता क्वात्रा अपनी जिंदगी ख़त्म कर लेना चाहती थीं। यह खुलासा उनकी दोस्त और अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा और सिंगर इला अरुण ने एक बातचीत में किया है। जानिए क्या है पूरा मामला…

Gagan Gurjar | Published : Apr 24, 2023 5:19 PM IST
16

दरअसल, इला अरुण अपने प्ले 'बेबीज ब्लूज' के सिलसिले में बात कर रही थीं, जो पोस्टपॉर्टम डिप्रेशन पर बेस्ड है। इसी दौरान उन्होंने खुलासा किया उनकी दोस्त श्वेता क्वात्रा इस तरह के डिप्रेशन की चपेट में रह चुकी हैं और वे इस स्थिति में पहुंच गई थीं कि ख़ुदकुशी तक करने को तैयार थीं।

26

इला अरुण ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, "हम 7 बहनें हैं और मेरी मां ने हमें हमेशा सपोर्ट किया। पुराने दिनों में बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को उनके मायके भेज दिया जाता था, ताकि उन्हें सपोर्ट मिला सके। लेकिन अगर न्यूकिलियर फैमिली है तो सपोर्ट करने वाला कोई नहीं होता। इसी वजह से डिप्रेशन आ जाता है।"

36

बकौल इला, "हमारी बेहद प्यारी दोस्त श्वेता क्वात्रा है और उसने पांच साल तक पोस्टपॉर्टम डिप्रेशन का सामना किया है। वह ख़ुदकुशी करने को तैयार थी। अब वह अपनी समस्या से निजात पा चुकी है और इस पॉजिशन में है कि यंग मदर्स के साथ अपने विचार साझा कर सकती है। मां बनना भगवान का आशीर्वाद है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हार्मोनल, सामाजिक और भावनात्मक परिवर्तनों के चलते महिलाओं को नुकसान उठाना पड़ता है।"

46

इला अरुण से पहले श्वेता क्वात्रा भी एक बातचीत में अपने पोस्टपॉर्टम डिप्रेशन के बार में बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था, "मैं सिर्फ लो फील नहीं कर रही थी, बल्कि मेरे दिमाग में भी फोग आ गया था। मुझे पैनिक अटैक आने लगे थे। मुझे बेवजह गुस्सा आ जाता था। मैं असहाय महसूस करती थी। मेरे मन में ख़ुदकुशी के ख्याल आने लगे थे और यह बेहद ही निराशाजनक स्थिति थी।"

56

47 साल की श्वेता क्वात्रा ने 'माय ब्रदर निखिल' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, उन्हें 'कहानी घर-घर की', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'कुमकुम : एक प्यारा सा बंधन' और 'कर ले तू भी मोहब्बत' जैसे टीवी सीरियल्स के लिए ही जाना जाता है।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos