- Home
- Entertianment
- TV
- 'भिड़े सर की बेटी बिगड़ गई', 'तारक मेहता' की सोनू का यह अंदाज़ देखा तो लोग लेने लगे मजे
'भिड़े सर की बेटी बिगड़ गई', 'तारक मेहता' की सोनू का यह अंदाज़ देखा तो लोग लेने लगे मजे
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल इन तस्वीरों में निधि भानुशाली ब्लू बिकिनी टॉप और ब्लैक बोटम में नजर आ रही हैं। उन्हें अपने एक दोस्त के कंधों पर सवार भी देखा जा सकता है।
निधि ने पिछले दिनों ये तस्वीरें शेयर की थीं और इनके कैप्शन में लिखा था, "कान का पर्दा फटने से पहले हमारे अंतिम ख़ुशी भरे चेहरे। एक जीभ दांतों के बीच फंस गई, एक आंख काली हो गई।"
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सीधी-सादी सोनू का बिकिनी अवतार लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। वे उन्हें जमकर मजे ले रहे हैं।
निधि भानुशाली की तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "भिड़े सर की लौंडिया बिगड़ गई।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मजे तो भाई के ही हैं।" एक यूजर ने पूछा है, "ये क्या हो गया तुम्हे...तुम तो भिड़े मास्टर की बेटी थीं।" एक यूजर का कमेंट है, "सोनू बेटा मस्ती नहीं।"
निधि भानुशाली ने लगभग 6 साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाया है। 2012 में जब झील मेहता ने यह शो छोड़ दिया था, तब निधि की इसमें एंट्री हुई थी। हालांकि, 2018 में अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था।
निधि अब सोशल मीडिया की सेलेब्रिटी हैं। वे यहां अपने अलग-अलग टूर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बिकिनी में पोज देने की वजह से वे अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं।
और पढ़ें…
घर में इकलौते कमाने वाले एक्टर की मौत, 45 साल के बेटे के जाने से सदमे में मां, पत्नी और 3 बेटियां
सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की नई फिल्म के सेट की तस्वीरें वायरल, दो एक्ट्रेस संग कर रहे शूटिंग
काम नहीं मिला तो इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस ने लगा लिया मौत को गले
कौन है साउथ की ये ऐश्वर्या? जिसे लोग भेज रहे प्राइवेट पार्ट की Pics