बिग बॉस का तीसरा सीजन 2009 में टेलीकास्ट हुआ था और अमिताभ बच्चन इसके होस्ट थे। विंदू दारा सिंह इस सीजन के विजेता बने थे और पूनम ढिल्लन प्रवेश राणा के बाद तीसरे स्थान पर रही थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का तीसरा सीजन भी होस्ट किया था। हालांकि, इस शो के लिए बिग बी ने एक शर्त रखी थी, जिसका खुलासा शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने किया है। दरअसल, पूनम एक बातचीत में बता रही थीं कि वे 'बिग बॉस' करने को क्यों तैयार हुई थीं। उनके मुताबिक़, उन्हें इस शो का पहला और दूसरा सीजन भी ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने यह ठुकरा दिया था।
पूनम ढिल्लन के बच्चों ने ‘बिग बॉस’ करने से रोका था
पूनम ने एक इंटरव्यू में कहा, "यह मेरे लिए बहुत हिम्मत वाला कदम था। मेरे बच्चे नहीं चाहते थे कि मैं 'बिग बॉस' में जाऊं। उन्होंने कहा- 'मां बिग बॉस लूजर्स के लिए है। यह निगेटिव लोगों ने भरा हुआ है।' मुझे पहला और दूसरा सीजन भी ऑफर हुआ था। लेकिन मैंने इनकार कर दिया और कहा कि मैं यह नहीं करना चाहती। वे मेरे पास तीसरे सीजन के साथ आए। जब मैंने उनसे कहा कि मैं आपसे कह चुकी हूं..., लेकिन उन्होंने कहा- 'नहीं, हम आपके पास इसलिए आए हैं, क्योंकि अमिताभ बच्चन इसे होस्ट कर रहे हैं।' उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने (अमिताभ) एक ही शर्त रखी है कि इसमें बुरा बर्ताव, गलत शब्दाबली और गाली-गलौंच वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं होगा। तभी वे शो होस्ट करेंगे।"
‘बिग बॉस’ करने को क्यों तैयार हुईं पूनम ढिल्लन
पूनम ने आगे बताया कि वे नहीं जानती थीं कि शो के अन्य कंटेस्टेंट्स कौन थे। मेकर्स इस बात का यकीन दिलाते रहे कि अच्छे लोग हैं और वे उनके बीच सहज महसूस करेंगी। वे कहती हैं, "उन्होंने मुझ पर काफी दबाव बनाया। अचानक एक दिन मैंने सोचा कि यह पॉपुलर शो है, जिसे बच्चे भी देखते हैं। एक ऐसी जनरेशन भी, जिसने संभवतः फ़िल्में भी नहीं देखी हैं। इसलिए यह इस जनरेशन से जुड़ने का अच्छा तरीका है। आप किसी भी स्थिति में प्रतिष्ठित हो सकते हैं। जरूरी नहीं कि आपके आसपास का माहौल खराब और अशांत है तो आप भी वैसे ही हो जाएंगे। इसी सोच के साथ मैं यह शो करने को तैयार हो गई।"
2009 में टेलीकास्ट हुआ था ‘बिग बॉस’ का तीसरा सीजन
'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में टेलीकास्ट हुआ था, जिसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था। शो के दूसरे सीजन की होस्ट शिल्पा शेट्टी थीं, जो 2008 में आया था। तीसरा सीजन 2009 में टेलीकास्ट हुआ था।
और पढ़ें…
इस मामले में 'ग़दर 2', 'जेलर' पर भारी 'OMG 2', 'पठान' भी टक्कर में नहीं