KBC 15: 81 की उम्र में हफ्ते में 6 दिन काम कर रहे अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक ने बताया कैसा होता शेड्यूल

अमिताभ बच्चन 22 साल में 'KBC' के 13 सीजन होस्ट कर चुके हैं और 14वीं बार वे इसके होस्ट के तौर पर टीवी पर लौट रहे हैं। उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने एक बातचीत में बताया है कि वे इस शो के प्रति कितने डेडीकेट हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के 15वें सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। बिग बी को यह शो होस्ट करते हुए 23 साल हो गए हैं। वे खुद 81 साल के हैं। लेकिन अब भी उनकी एनर्जी देखने लायक है। उनके डेडिकेशन के कायल उनके इंडस्ट्री कलीग्स तो हैं ही, उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी इसकी खुलकर सराहना करते हैं। एक हालिया बातचीत में अभिषेक ने अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ़ की। वे उनके बारे में बात करते-करते इमोशनल हो गए। अभिषेक ने इस बातचीत में यह भी बताया कि शूटिंग के बाद बिग बी आराम नहीं करते, बल्कि अपने ब्लॉग को अपडेट करने में लग जाते हैं।

81 की उम्र में 6 दिन काम करते हैं बिग बी

Latest Videos

अभिषेक बच्चन ने ह्यूमन ऑफ़ बॉम्बे से बातचीत में कहा, "मेरे पिता फिलहाल 'KBC' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फैक्ट मुझे चौंका देता है कि एक आदमी 81 साल की उम्र में 6 दिन काम कर रहा है। अभिषेक ने यह भी कहा कि लंबे समय तक शूटिंग करने के बाद बिग बी रात में 11 बजे घर लौटते हैं। लेकिन वे आराम करने की बजाय अपना ब्लॉग लिखने लगते हैं और ट्विटर मैसेजेस का रिप्लाई देते हैं।"

11 बजे का शूट, सेट पर 7:30 बजे पहुंच जाते हैं अमिताभ बच्चन

अभिषेक बच्चन ने इस दौरान अमिताभ बच्चन के कमिटमेंट्स पर बात की। उनके मुताबिक़, देर रात शूट से लौटने के बावजूद बिग बी सुबह जल्दी सेट पर पहुंच जाते हैं, ताकि वे अपनी लाइंस की रिहर्सल कर सकें। अभिषेक कहते हैं, "वे सुबह उठेंगे और कहेंगे, हे भगवान, मैं केबीसी के शूट के लिए कैसे जाऊंगा? मुझे जाना होगा और अपनी लाइंस की रिहर्सल करनी होगी। उन्हें शूटिंग सुबह 11 बजे शुरू करनी होती है, लेकिन वे सेट पर 7:30 बजे पहुंच जाते हैं। जब मैं पूछता हूं कि आप 20 साल से यह शो कर रहे हैं, क्या अभी भी रिहर्सल की जरूरत है? तो उनका जवाब होता है- 'जी हां, अगर मैं भूल गया तो?' वे जेनुइन हैं। मुझे लगता है कि इसीलिए वे महान हैं।"

14 अगस्त से टेलीकास्ट होगा ‘KBC 15’

अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन होस्ट किया था। दूसरे सीजन के होस्ट भी वही थी, लेकिन तीसरा सीजन शाहरुख़ खान ने होस्ट किया था। हालांकि, इसके बाद वे लगातार इसके हर सीजन को होस्ट कर रहे हैं और दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। 'KBC' का 15वां सीजन 14 अगस्त से टेलीकास्ट होगा।

और पढ़ें…

इस मामले में 'ग़दर 2', 'जेलर' पर भारी 'OMG 2', 'पठान' भी टक्कर में नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल