नहीं रहे अंकिता लोखंडे के पापा, 68 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, जानें कब होगा अंतिम संस्कार

Published : Aug 13, 2023, 07:31 AM ISTUpdated : Aug 13, 2023, 07:48 AM IST
ankita lokhande father death

सार

Ankita Lokhande Father Death. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया है। वे 68 साल के थे। कहा जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पिता शशिकांत लोखंडे (Shashikant Lokhande) का निधन हो गया है। वे 68 साल के थे। कहा जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि, उन्हें कौन सी बीमारी थी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। खबरों की मानें तो अंकिता के पिता का अंतिम संस्कार 13 अगस्त को सुबह 11 बजे ओशिवारा क्रेमेटोरियम में किया जाएगा।

पापा के काफी करीब थी अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे अपने पापा शशिकांत लोखंडे के काफी करीब थी। वे अक्सर उनके साथ अपनी फोटोज भी शेयर करती रहती थी। फादर्स डे पर अंकिता ने पापा के साथ वाला वीडियो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था- हैप्पी फादर्स डे मेरी लाइफ के पहले हीरो मेरे पापा हैं, मैं अपनी फीलिंग्स ठीक से एक्सप्रेस नहीं कर पाती हूं कि मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूं। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। आपने अपनी लाइफ में खूब संघर्ष किया लेकिन कभी भी अपने बच्चों को स्ट्रगल नहीं करने दिया। आपने मेरी हर ख्वाहिश पूरी की, मुझे वो करने की परमिशन दी जो मैं करना चाहती थी। आपको ढेर सारा प्यार। अंकिता ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें वे पापा को बुके देते और उनपर प्यार लुटाते नजर आ रही थी।

बात अंकिता लोखंडे की

बात अंकिता लोखंडे के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से की थी। इस सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है। इस शो अंकिता ने अर्चना का रोल प्ले किया था। इस सीरियल की वजह से अंकिता घर-घर में फेमस हुई। इस सीरियल के बाद अंकिता ने बॉलीवुड में कदम रखा। वे कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आईं थी। उन्होंने टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म बागी 3 में भी काम किया था। अंकिता रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आई। वे काफी समय से किसी शो या फिल्म में नजर नहीं आई हैं।

ये भी पढ़ें...

KBC 15: 2 लाइफलाइन हटेगी तो 2 की होगी एंट्री, गेम शो में होंगे 7 बदलाव

ओपनिंग डे पर अबतक सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 मूवीज में 3 Flop स्टार्स की

कोख में ही मर गया था Rani Mukerji का बच्चा, 3 साल बाद किया खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज
'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA