KBC 15: क्यों 20 साल लग गए इस कंटेस्टेंट को अमिताभ बच्चन के गेम शो में आने में

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन तो मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में आने कंटेस्टेंट्स जहां अपनी लाइफ से जुड़ी कहानियां सुनाते हैं, वहीं बिग बी भी अपने अनुभव शेयर करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) घर-घर में फेमस हो रहा है। शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स जहां अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर करते हैं तो बिग बी भी इस मामले में पीछे नहीं रहते हैं। इसी बीच बीते एपिसोड में बिग बी ने फिंगर फर्स्ट खेला और कानपुर उत्तर प्रदेश की तजिंदर कौर हॉट सीट पर पहुंचीं। होस्ट बिग बी ने तजिंदर कौर का परिचय कराया और शो में उनका स्वागत किया। साथ ही वे उन्हें चिढ़ाते हुए कहते नजर आए कि कैसे वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलते समय अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देखने के बजाए उन्हें घूर रही थीं। इसके बाद बिग बी ने तजिंदर के साथ गेम खेला।

KBC 15 में तजिंदर कौर का खुलासा

Latest Videos

तजिंदर कौर ने केबीसी 15 की हॉट सीट पर बैठने के बाद खुलासा किया कि वह 2003 से इस शो में आने की कोशिश कर रही थीं और लैंडलाइन फोन नहीं होने के कारण वे शो का हिस्सा नहीं बन पाई। फिर उन्होंने खासतौर पर केबीसी के लिए लैंडलाइन फोन अपने घर पर लगवाया और इसके लिए उन्हें 2000 रुपए खर्च किए। उन्होंने ये बताया कि उस समय उनकी सैलरी केवल 3000 रुपए थी। इसके बाद वे बिग बी के साथ गेम खेलना शुरू करतीं है।

KBC 15 में तजिंदर कौर ने सुनाई कैंसर से जंग की कहानी

केबीसी 15 में बिग बी, तजिंदर कौर के साथ गेम खेलना जारी रखते हैं और उन्हें 40,000 रुपए के सवाल का जवाब देने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और वह ऑडियंस पोल लाइफलाइन की मदद लेती हैं और सही जवाब देती हैं। इसी दौरान तजिंदर ने बिग बी को बताया कि वह आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहती थीं और अकेले यात्रा पर जाना चाहती थीं,इसलिए वह हमेशा से केबीसी में आना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि बैंक में काम करना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था। फिर उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वे एक कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने जल्दी रिटायरमेंट लिया क्योंकि उन्हें 2010 में कैंसर हो गया था और यह एक बहुत ही दर्दनाक फेज था जब उन्हें कीमोथेरेपी और सर्जरी से गुजरना पड़ा। तजिंदर बोली- "सर मैं तो बिल्कुल टूट गई थी, लेकिन मेरे बच्चों ने मुझे संभाला। मेरे दोनों लड़कों ने मुझे ताकत दी, वो भी काफी छोटे थे।"

केबीसी 15 में रोल ओवर कंटेस्टेंट बनी तजिंदर कौर

अमिताभ बच्चन, तजिंदर कौर के साथ आगे गेम खेलते हैं और उनसे 3.20 लाख रुपए का सवाल पूछते हैं। सवाल होता है- एसएन गोयनका म्यांमार में किस ध्यान तकनीक से जुड़े शिक्षक थे? वह अपनी डबल डिप लाइफलाइन का उपयोग करती है और पहले उत्तर के रूप में विकल्प बी विपश्यना का चयन करती है और यह सही होता है। एपिसोड समाप्त हो जाता है और तजिंदर कौर अगले एपिसोड के लिए रोलओवर कंटेस्टेंट बन जाती है।

ये भी पढ़ें..

गजब इश्कबाज रहे रणबीर कपूर, धोखा मिला तो होश खो बैठीं थीं ये 2 हसीनाएं

आखिर कितनी है सलमान खान की Tiger 3 की स्टार कास्ट की Fees

जब तक टाइगर मरा नहीं.. सलमान खान की Tiger 3 के 7 धांसू डायलॉग्स

खुद को लगाया सलमान खान ने करोड़ों का चूना, 5 साल से तरस रहे 1 HIT को

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?