KBC 15: अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया बॉलीवुड के इस हीरो का फैन, कह दी इतना बड़ी बात

Published : Sep 27, 2023, 08:55 AM IST
kbc 15 amitabh bachchan

सार

Kaun Banega Crorepati 15. अमिताभ बच्चन का पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों काफी फेमस हो रहा है। इसी बीच बीते शो में बिग बी ने बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार को अपा फेवरेट हीरो बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) को काफी पसंद किया जा रहा है। शो का लेटेस्ट एपिसोड बिग बी के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने से शुरू होता है और हरियाणा की पिंकी को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है। उन्होंने खुद को एक गृहिणी के रूप में पेश किया और बिग बी ने अकेले ही हर चीज का ख्याल रखने के लिए सभी गृहिणियों की सराहना की। पिंकी ने बहुत आत्मविश्वास से गेम खेला और सही निर्णय लेकर और सही जवाब देकर वह 12,50,000 के सवाल तक पहुंच गईं। इसी बीच एक सवाल ऐसा पूछा गया कि इस दौरान बिग बी ने खुद को बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग यानी दिलीप कुमार का फैन बताया।

दिलीप कुमार को लेकर बिग बी ने कही ये बात

केबीसी 15 में गेम के दौरान पिंकी के पास कोई लाइफलाइन नहीं बची है और वह 12,50,000 के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार थी। उनसे सवाल पूछा गया कि दिलीप कुमार नाम अपनाने से पहले यूसुफ खान को उनके स्क्रीन नाम के रूप में इनमें से कौन सा नाम सुझाए गए विकल्पों में से एक था? पिंकी जवाब को लेकर कन्फर्म नहीं थी। काफी विचार करने के बाद पिंकी ने गेम छोड़ दिया और अपने साथ 6.40 लाख रुपए लेकर चली गईं। फिर बिग बी बताया कि सही जवाब जहांगीर था। इसी बीच बिग बी ने दिलीप कुमार को याद करते हुए खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताया। उन्होंने कहा- "हमसे बड़ा शायद ही कोई फैन होगा दिलीप कुमार का दुनियाभर में, लेकिन ये हमको भी नहीं मालूम है।"

अमिताभ बच्चन ने शेयर की दिलीप कुमार को लेकर खास बात

अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान बताया कि जब दिलीप कुमार को एक फिल्म के लिए लिया गया, तो उन्हें अपने लिए एक स्क्रीन नाम चुनने की सलाह दी गई। देविका रानी और भगवती चरण वर्मा ने उन्हें तीन नाम सुझाए जो थे वासुदेव, दिलीप कुमार और जहांगीर। उन्होंने जहांगीर नाम नहीं चुना लेकिन सालों बाद उन्होंने फिल्म मुगल-ए-आजम में जहांगीर की भूमिका निभाई। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं । मुझे हमेशा लगता था कि जब भी कोई भारत का फिल्म इतिहास लिखेगा, तो वह दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद होगा। वह एक अविश्वसनीय इंसान और कलाकार थे।" इसी बीच पिंकी उन्हें टोकते हुए कहती हैं कि इसे अमिताभ बच्चन के पहले और अमिताभ बच्चन के बाद के नाम से भी जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें..

5 साल में सलमान खान ने खुद को लगाया करोड़ों का चूना, तरस रहे 1 HIT को

लकवा मारा तो एक्टिंग छोड़ी, अब यह हीरो है 3300 Cr की कंपनी का मालिक

रुबीना दिलाइक ने ऐसे दिखाया बेबी बंप कि लोग बोले- घटिया और बेशरम औरत

ऐसा क्या है परिणीति चोपड़ा के वेडिंग लहंगे में, जो 2500 घंटे में बना

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप