
Amitabh Bachchan liked the modern shloka so much,: कौन बनेगा करोड़पति में आरती शर्मा रोल ओवर कंटस्टेंट थी। पांच लाख बीते दिन ही जीत चुकी थीं। 24 सितंबर को दो और सवालों का सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपए जीते। 25 लाख रुपए के सवाल का जवाब उनके पास नहीं था। फिफ्टी-फिफ्टी के बाद वे अपने जवाब से संतुष्ट नहीं थी। फिर क्विट किया, हालांकि उन्होंने जो उत्त्तर गैस किया था। वहीं सही आंसर था।
फॉस्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का केवल एक कंटस्टेंट ने सही उत्तर दिया,पोरबंदर से आई जिगना ने ये कारनामा कर दिखाया। वे टीचर हैं, साइंस एंड मैथ्स पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि जेनेटिक सिंड्रोम की वजह से उनकी हाइट कम है...कुछ और इश्यु हैं। ये जानकर अमिताभ ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे प्रेयर करते है। आपने जो इतने सहज में कह दिया, उसके लिए बहुत साहस की जरुरत हैं।
ये भी पढ़ें-
National Awards: SRK से ज्यादा तालियां मिली इस चाइल्ड आर्टिस्ट को, दिग्गजों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
जिगना ने अपने बच्चों को पीरियोडिक टेबल याद करने के लिए उसका शॉर्ट फॉर्मेट तैयार किया है। श्लोक की तरह वे इसे याद कराती हैं। जब उन्होंने अमिताभ को ये श्लोक सुनाया तो वे अचरच से उन्हें देखने लगे। इसके बाद बड़ी स्क्रीन पर जब इसे डिटेल में समझाया गया तो अमिताभ तो खुद ये श्लोक याद करने के लिए तैयार दिखे । उन्होंने अपनी टीम से इसे नोट करके उन्हें देने के लिए कहा। उन्होंने स्टाफ से बोला की मेडम से लिखवाकर मुझे दे दीजिएगा।
ये भी पढ़ें-
Prithviraj Sukumaran और दुलकर सलमान के घर छापा, ऐसे क्या ले आए भूटान से?
जिगना ने बताया कि उनके फिजिक और शारीरिक इनबैलेंस को देखकर कई लोग देखकर मुंह मोड़ लेते हैं। कुछ लोग तो मुंह पर ही सुनाने लगते हैं। इस पर अमिताभ ने कहा कि, हमारे देश में लोगों में काकरोच मेंटालिटी बदलने की जरुरत है। लोग आगे नहीं बढने देते हैं। टांग खीचने में लते रहते हैं। आप खुद पर विश्वास करिए..आगे बढ़ते रहिए। बिग बी ने आगे कहा कि आप लाखों में एक हैं। कुर इमोशल जिगना ने बताया ने कि वो कहीं देखती है, दरअसल वो जिस रोग से पीड़ित है...उसमें एक जगह मांस जमा हो जाता है। इससे ऐसा लगता है कि वो कहां देख रही हैं। कई लोग इसका मजाक बनाते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।