Anupamaa में हुई इस किरदार की दोबारा एंट्री, अनु-अनुज की जिंदगी में आएगा जबदस्त Twist

Sudhanshu Pandey Returns To Anupamaa. रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले सुंधाशु पांडे ने ब्रेक के बाद दोबारा एंट्री ले ली है और शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि सुंधाशु ब्रेक लेकर फैमिली के साथ वेकेशन पर गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने दोबारा शो में एंट्री ले ली है। सुधांशु शो से ब्रेक लेकर फैमिली के साथ दुबई वेकेशन पर गए थे। छुट्टियां मनाकर सुधांशु वापस लौट आए है और शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सुधांशु ने अपनी वापसी की खबर सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा-'लौट के बुद्धू घर को आए'। बता दें कि सुधांशु ने शो में पहले अनुपमा के पति थे और अब वे काव्या यानी मदालसा शर्मा के पति का रोल प्ले कर रहे हैं।

सुधांशु पांडे के अनुपमा छोड़ने की खबरें

Latest Videos

अनुपमा सीरियल में सुधांशु पांडे को नहीं दिखाए जाने से शो के फैन्स काफी चिंतित थे। वे यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मेकर्स ने वनराज को दिखाना क्यों बंद कर दिया और उनकी अटकलों ने उन्हें परेशान कर दिया था। लेकिन, सुधांशु ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने सभी फैन्स को बताया कि उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लिया था और अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मनाने गए थे।

सुधांशु पांडे के आने से अनुपमा में ट्विस्ट

जैसे ही सुधांशु पांडे ने अनुपमा शो में वापसी की दर्शकों को नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे जो वनराज, अनुपमा और अनुज के जीवन में आएंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा लाइफ में आने वाली नई परेशानियों का कैसे हल करेगी। अनुपमा की फिलहाल की कहानी में बा और बापूजी कपाड़िया हाउस में रह रहे हैं। बा-बापूजी को अपने घर में मालती देवी का पारा चढ़ हुआ है। दूसरी और पाखी घर में हंगामा करने से बाज नहीं आ रही है। पाखी ने छोटी अनु को थप्पड़ मारने की कोशिश की और वह 10 लाख रुपए मांग रही है। पाखी की हरकतों से अनुज गुस्से में आ जाता है और उसका मुंह बंंद रखने के लिए एक जबरदस्त चाल लता है। 

ये भी पढ़ें...

वो 7 दमदार TWISTS, जिनकी वजह से TOP पर GHKPM, छा गए सवि-ईशान

कौन है ये एक्टर जो कहलाता है TV का शाहरुख खान, करोड़ों का है मालिक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
बांध ली काली पगड़ी, क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा?
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे