
एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने दोबारा शो में एंट्री ले ली है। सुधांशु शो से ब्रेक लेकर फैमिली के साथ दुबई वेकेशन पर गए थे। छुट्टियां मनाकर सुधांशु वापस लौट आए है और शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सुधांशु ने अपनी वापसी की खबर सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा-'लौट के बुद्धू घर को आए'। बता दें कि सुधांशु ने शो में पहले अनुपमा के पति थे और अब वे काव्या यानी मदालसा शर्मा के पति का रोल प्ले कर रहे हैं।
सुधांशु पांडे के अनुपमा छोड़ने की खबरें
अनुपमा सीरियल में सुधांशु पांडे को नहीं दिखाए जाने से शो के फैन्स काफी चिंतित थे। वे यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मेकर्स ने वनराज को दिखाना क्यों बंद कर दिया और उनकी अटकलों ने उन्हें परेशान कर दिया था। लेकिन, सुधांशु ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने सभी फैन्स को बताया कि उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लिया था और अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मनाने गए थे।
सुधांशु पांडे के आने से अनुपमा में ट्विस्ट
जैसे ही सुधांशु पांडे ने अनुपमा शो में वापसी की दर्शकों को नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे जो वनराज, अनुपमा और अनुज के जीवन में आएंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा लाइफ में आने वाली नई परेशानियों का कैसे हल करेगी। अनुपमा की फिलहाल की कहानी में बा और बापूजी कपाड़िया हाउस में रह रहे हैं। बा-बापूजी को अपने घर में मालती देवी का पारा चढ़ हुआ है। दूसरी और पाखी घर में हंगामा करने से बाज नहीं आ रही है। पाखी ने छोटी अनु को थप्पड़ मारने की कोशिश की और वह 10 लाख रुपए मांग रही है। पाखी की हरकतों से अनुज गुस्से में आ जाता है और उसका मुंह बंंद रखने के लिए एक जबरदस्त चाल लता है।
ये भी पढ़ें...
वो 7 दमदार TWISTS, जिनकी वजह से TOP पर GHKPM, छा गए सवि-ईशान
कौन है ये एक्टर जो कहलाता है TV का शाहरुख खान, करोड़ों का है मालिक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।