सलमान खान का दमदार अंदाज, Bigg Boss 18 के सेट से सामने आई पहली झलक

Published : Sep 06, 2024, 09:51 AM IST
salman khan first photo from bigg boss 18

सार

बिग बॉस 18 के सेट से सलमान खान की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे उनके शो होस्ट करने की अटकलों पर विराम लग गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान जल्द ही शो का प्रोमो भी शूट करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों जबरदस्त लाइमलाइट में बना हुआ है। हर दिन शो से जुड़ी अपडेट्स रिवील हो रहीं हैं। इस बार जो जानकारी सामने आई है, उससे फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। दरअसल, बिग बॉस 18 के सेट से पहली बार शो के होस्ट सलमान खान की झलक देखने को मिली है। सामने आई फोटोज में सलमान का खास अंदाज देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सलमान इस बार शो को होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन शो के सेट से सामने आई उनकी फोटोज से सारे दावों को खोखला साबित कर दिया है।

बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट करने पहुंचे सलमान खान

बिग बॉस 18 के सेट से वायरल हो रही फोटोज को लेकर बताया जा रहा है कि सलमान खान शो का पहला प्रोमो शूट करने पहुंचे थे। इस दौरान सलमान बढ़ी दाढ़ी और सूटबूट में नजर आए। उन्होंने फोटोशूट के दौरान जमकर पोज दिए। शो के सेट से वायरल सलमान की फोटोज देखने के बाद फैन्स खुशी से उछल पड़े हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स जल्दी ही शो से जुड़ा पहला प्रोमो रिवील करेंगे। आपको बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान उन्हें पसलियों में चोट आई थी, बावजूद इसके वे बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट करने पहुंचे।

कब शुरू होगा Bigg Boss 18

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Bigg Boss 18 अगले महीने की 5 तारीख से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि मेकर्स शो के प्रीमियर लॉन्च की ग्रैंड तैयारी कर रहे हैं। वहीं, शो का पहला प्रोमो अगले हफ्ते देखने मिलेगा। बात शो के कंटेस्टेंट्स की करें तो फिलहाल मेकर्स द्वारा लिस्ट रिवील नहीं की गई है। हालांकि, कुछ नाम सामने आए हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि ये प्रतिभागी शो में नजर आ सकते हैं।

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स

सलमान खान के शो Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो कुछ नाम सामने आए। इनमें धीरज धूपर, अंजली आनंद, रिम शेख, जन्नत जुबैर, सुधांशु पांडे, शाहीर शेख, फैसल शेख, समीरा रेड्डी, जान खान, चाहत पांडे, आशीष पवांर, सुनील कुमार आदि के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि मेकर्स द्वारा जल्दी ही शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

10Cr सालाना कमाती है श्वेता तिवारी, आलीशान घर और करोड़ों की हैं Cars

थ्रिलर-सस्पेंस का तड़का, OTT पर गदर करने आ रहीं 7 वेब सीरीज-फिल्में

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!