Uorfi Javed ने 2 साल से नहीं पहना ब्रा! जानिए क्यों इसे पहनना बंद कर दिया?

Published : Sep 05, 2024, 10:58 PM IST
Urfi Javed Stops Wearing Bra

सार

रियलिटी शो 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन के दौरान उर्फी जावेद ने खुलासा किया कि उन्होंने दो साल से ब्रा नहीं पहनी है। उन्होंने बताया कि उनकी मां ही उन्हें लिंजरी खरीदकर देती थीं और उन्हें स्पोर्ट्स ब्रा के बारे में भी नहीं पता था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Uorfi Javed) इन दिनों अपने रियलिटी शो 'फॉलो कर लो यार' को लेकर चर्चा में हैं। वे इस शो के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। लोगों का अटेंशन पाने के लिए वे तमाम हथकंडे अपना रही हैं। यहां तक कि अपने बारे में ऊल-जलूल बयान देने से भी नहीं चूक रही हैं। अपने शो के प्रमोशन के सिलसिले में हाल ही में उन्होंने मीडिया ब्रांड के साथ इंटरेक्शन किया और फिर ऐसा बयान दे दिया है, जो वायरल हो रहा है।

उर्फी जावेद बोलीं- मैंने दो साल से ब्रा नहीं पहना

उर्फी जावेद ने हॉटरफ्लाई से बातचीत में दावा किया कि उन्होंने दो साल से ब्रा नहीं पहना है। उर्फी की मानें तो बढ़ती उम्र में उनकी मां ही उन्हें लिंजरी खरीदकर देती थीं। उर्फी ने बताया कि वे नहीं जानती थीं कि स्पोर्ट ब्रा क्या होता है? उनके मुताबिक़, लखनऊ में मॉल कल्चर काफी देरी से आया और उनकी मां को ब्रा खरीदते समय बेहद शर्म आती थी।

सही साइज का ब्रा पहनना क्यों महत्वपूर्ण है?

इसी बातचीत में उर्फी जावेद ने बताया कि ब्रा का सही साइज कितना मायने रखता है। बकौल उर्फी, "यह कम्फर्ट के लिए भी महत्वपूर्ण है, वरना आप हमेशा अनकम्फर्टेबल महसूस करते रहंगे। दूसरी ओर दिमाग में यह बात भी चलती रहती है कि कहीं यह दिख तो नहीं रहा। मैं तो ब्रा पहनती ही नहीं हूं। मैंने दो साल से से भी पहले से इसे पहनना बंद कर दिया है था। वे बहुत अनकम्फर्टेबल होता था।"

तीन साल से सेक्स ना करने का दावा भी कर चुकीं उर्फी जावेद

पिछले दिनों अपने शो 'फॉलो कर लो यार' में उर्फी जावेद ने खुलासा किया था कि उन्होंने तीन साल से सेक्स नहीं किया है। उर्फी ने कहा था, "मैंने तीन साल से सेक्स नहीं किया है। तीन सालों में मैंने किसी लड़के को Kiss तक नहीं किया है। यहां तक कि तीन सालों में मैंने किसी लड़के से रोमांटिक होकर बात भी नहीं की है।

फॉलो कर लो यार के दूसरे सीजन के साथ लौटेंगी उर्फी जावेद

बता दें कि उर्फी का शो 'फॉलो कर लो यार' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। उर्फी अब इस शो का अगला सीजन लाने की तैयारी कर रही हैं और वे जल्दी ही इसके साथ वापसी कर सकती हैं।

और पढ़ें…

'पठान' की तरह वापसी को तैयार शाहरुख़ खान! एक नहीं, दो फिल्मों से करेंगे धमाका

कब आएगी Stree 3, अक्षय कुमार फिल्म में होंगे या नहीं? जानिए सबकुछ

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज