Anupama फिर TRP क्वीन, जानें किस NO. पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और झनक

Published : Sep 05, 2024, 04:51 PM IST
tv shows trp report

सार

इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में रूपाली गांगुली का शो अनुपमा एक बार फिर टॉप पर है। वहीं, शादी के ड्रामे के कारण 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियलों की िस वीक की टीआरपी रिपोर्ट रिवील कर दी गई है। हर बार की तरह इस बार फिर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी रेटिंग में टॉप पर है। वहीं, सामने आई लिस्ट में एक बार फिर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का हाल बुरा नजर आया। शो को इस बार टीआरपी रेटिंग में चौथा स्थान मिला है। ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग गिरने की वजह शो में चल रहे अभिरा-अरमान के शादी के ड्रामे को माना जा रहा, जिसे बेवजह खींचा जा रहा है।

TRP रेटिंग में टॉप पर Anupama

टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा में अपनी टॉप पोजीशन पर कब्जा कर रखा है। रिपोर्ट्स की मानें में शो में अनु और अनुज के दोबारा मिलने की वजह से शो को अच्छी खासी रेटिंग मिल गई है। अनु-अनुज-आध्या के दोबारा एक हो जाने से शो की रेटिंग बढ़ गई है। इस बार शो 2.6 रेटिंग मिली है, जबकि पिछली बार इसकी रेटिंग 2.4 थी। बात भाविका शर्मा यानी सवि के शो गुम है किसी के प्यार में की बात करें तो इस बार भी शो दूसरे नंबर पर है। शो में चल रहे सवि-रजत के बीच के ड्रामे को दर्शकों को काफी पसंद कर रहे हैं। शो को 2.3 रेटिंग मिली है।

झनक और ये रिश्ता क्या कहलाता है की TRP

हीबा नवाब के सीरियल झनक अपनी शुरुआती दिनों से ही लाइमलाइट में बना हुआ है। शो की इंटरेस्टिंग स्टोरी लाइन दर्शकों का ध्यन खींच रही है। शो को इस बार टीआरपी 2.2 रेटिंग मिली है। वहीं, अरमान-अभिरा के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का बुरा हाल है। शो में इन दिनों अरमान-अभिरा की शादी दिखाई जा रही है। इस शादी को इतना ज्यादा खींचा जा रहा है कि दर्शक ऊब गए हैं। यहीं कारण है कि शो की टीआरपी रेटिंग जबरदस्त तरीके से गिर गई है। इस बार शो को 2.1 रेटिंग मिली है।

बाकी टीवी शोज की टीआरपी रेटिंग

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा शुरू से ही टॉप पांच टीवी सीरियलों में से एक रहा है। सचिन और सयाली अब सबसे पसंदीदा जोड़ी बन गए हैं और शो को 2.0 रेटिंग मिली है। नया टीवी सीरियल एडवोकेट अंजलि अवस्थी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह छठें स्थान पर है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इस बार टीआरपी रेटिंग में 7वां स्थान मिला। वहीं, एक बार फिर रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 की रेटिंग गिर गई है। यहां तक ​​कि लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट भी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाया है।

ये भी पढ़ें...

OTT पर 7 वेब सीरीज-मूवीज बना देगी आपका वीक, फटाफट नोट करें डेट और नाम

YRKKH धमाका: खुलेगा इतने दिनों से छुपा अभिरा का राज, इसके उड़ेंगे होश

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?