करणवीर मेहरा ने चुम दरांग के सामने हसीना को किया Kiss, फिर क्या हुआ देखें Video

Published : Jan 31, 2025, 12:02 PM IST
karan veer mehra kiss shilpa shirodkar

सार

बिग बॉस 18 के बाद करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक का वीडियो वायरल! करण का किस देखकर चुम भड़कीं, क्या है पूरा मामला?

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का विवादित शो बिग बॉस 18 खत्म हो गया है। बिग बॉस के घर में कई दोस्त बने तो कई दुश्मन। किसी के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो कुछ अलग हो गए। हालांकि, कुछ के बीच बॉन्डिंग अभी भी बरकरार है। करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), चुम दरांग (Chum Darang), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के बीच इन दिनों खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। करण-चुम के बीच तो खास रिश्ता है ही। कहा जा रहा है कि घर से बाहर आने के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण एक हसीना को किस करते दिख रहे हैं और ये सब देखकर चुम का पारा हाई होता दिख रहा है।

 

 

चुम दरांग हुई करणवीर मेहरा पर गुस्सा

बिग बॉस 18 के बाद करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी साथ में स्पॉट हुए।। इस दौरान चुम, करण की एक हरकत के कारण गुस्सा होती नजर आईं। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शिल्पा, करण से मिलने आती हैं और वो उनके गाल पर किस करता है। ये देख चुम बर्दाश्त नहीं कर पाती और करण पर गुस्सा हो जाती है। दोनों में कहा-सुनी होती है और फिर करण, चुम को मनाते नजर आते हैं। हालांकि, बाद में चुम मुस्करा देती है। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और करणवीर को लताड़ लगा रहे हैं।

करणवीर मेहरा पर भड़के लोग

करणवीर मेहरा का किस वाला वीडियो देख लोग भड़क रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- करण बहुत चीप है, पूरे बिग बॉस में इसने यहीं किया है, बस बहाना ढूंढता था चिपकने का। एक ने लिखा- जिस तरह से करण ने शिल्पा को किस किया, उससे सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ने लिखा- कैमरा देखते ही नाटक चालू। एक बोला- इससे भी नहीं बनेगी इसकी नकलवीर। एक बोला- सब नौटंकी हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें...

इसलिए अब पाकिस्तान की बहू नहीं बनेंगी राखी सावंत, सामने आई चौंकाने वाली वजह

कौन है बॉलीवुड की वो दबंग हसीना, जिसने लिया था अंडरवर्ल्ड Don से पंगा

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?