बिग बॉस 18: दूसरे हफ्ते 17 से इन 10 कंटेस्टेंट पर मंडराया बेघर होने का खतरा!

Published : Oct 16, 2024, 07:19 PM ISTUpdated : Oct 16, 2024, 07:20 PM IST
Salman Khan Bigg Boss 18

सार

बिग बॉस 18 के दूसरे हफ्ते में एलिमिनेशन के लिए 10 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। एक टास्क के बाद नॉमिनेशन की संख्या बढ़ गई, अब देखना है कौन घर से बेघर होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. होस्ट सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' में दूसरे हफ्ते ही बड़ा ट्विस्ट आ गया है। दूसरे हफ्ते के एलिमिनेशन के लिए एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 10 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। यानी कि इस बार इन 10 सदस्यों में से कोई एक या संभव है कि दो लोग भी घर से बेघर हो सकते हैं। कंटेस्टेंट का यह नॉमिनेशन एक टास्क के जरिए किया गया। दिलचस्प बात यह है कि नॉमिनेशन टास्क के बाद बिग बॉस ने एक और टास्क इंट्रोड्यूस किया, जिसके बाद नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की संख्या बढती चली गई।

'बिग बॉस 18' के दूसरे हफ्ते इविक्शन के लिए नॉमिनेशन

'बिग बॉस' के घर में दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क के तहत कैप्टेन आरफीन खान को दो कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। आरफीन ने मुस्कान बामने और तेजिंदर सिंह बग्गा को नॉमिनेट किया। इसके बाद बिग बॉस ने यूनिक ट्रेन थीम टास्क इंट्रोड्यूस किया। इसके तहत नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को दूसरे घरवालों को स्नैक्स के कुछ पैकेट बांटने थे। शर्त यह थी कि जिस कंटेस्टेंट को हर राउंड के आखिर तक कोई भी स्नैक पैकेट नहीं मिलेगा, वह इविक्शन के लिए नॉमिनेट हो जाएगा।

इन 10 कंटेस्टेंट का हुआ इविक्शन के लिए नॉमिनेशन

ट्रेन थीम टास्क के बाद मुस्कान बामने और तेजिंदर सिंह बग्गा के बाद 8 और कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए। इस तरह घर में मौजूद 17 में से कुल 10 कंटेस्टेंट इविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए, जो इस प्रकार हैं : -

1.मुस्कान बामने

2.तेजिंदर सिंह बग्गा

3.रजत दलाल

4.अविनाश मिश्रा

5. चाहत पांडे

6.श्रुतिका अर्जुन

7.करण वीर मेहरा

8.शिल्पा शिरोडकर

9.हेमा शर्मा

10.ऐलिस कौशिक

एक कंटेस्टेंट पहले ही शो से बाहर जा चुका

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को शुरू हुए 'बिग बॉस 18' में पहले दिन 18 कंटेस्टेंट एंटर हुए थे। एक गधे को भी घर के अंदर भेजा गया था, जिसे उन्होंने गधराज नाम दिया था। हालांकि, PETA की आपत्ति के बाद मेकर्स ने गधे को शो से बाहर कर दिया था। बाद में एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते केस के सिलसिले में शो से बाहर चले गए। अब देखना यह है कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसका सफ़र यहीं ख़त्म होता है।

और पढ़ें…

कौन है अक्षय कुमार की यह 'बेटी', 2024 में अब तक 3 फिल्मों में दिख चुकी

'उसने अपना हाथ मेरे कपड़ों के अंदर डाला और...', जब एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!