Bigg Boss 19 Teaser: शो के कॉन्सेप्ट का हुआ खुलासा, सलमान खान बोले- इस बार घरवालों की सरकार

Published : Jul 31, 2025, 07:37 PM IST
Bigg Boss 19

सार

बिग बॉस 19 का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान ने 'घरवालों की सरकार' थीम का खुलासा कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि यह शो 24 अगस्त से जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. Bigg Boss 19 Promo Video Release: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के मेकर्स ने गुरुवार (31 जुलाई) को शो का टीजर जारी किया, जिसे देखकर फैंस शो काफी एक्साइटेड हो गए। इस प्रोमो वीडियो को देखकर लग रहा है कि इस बार शो का कॉन्सेप्ट थोड़ा हटकर होने वाला है।

क्या है बिग बॉस 19 के टीजर में खास?

टीजर की शुरुआत सलमान खान के साथ होती है। वो पॉलिटिशियन की वेशभूषा में दर्शकों को संबोधित करते हुए कहते हैं, 'दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार। बहुत मजा होने वाला है यार।' इस टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'भाई के साथ लौट आया है, बिग बॉस का नया सीजन और इस बार चलेगी घर वालों की सरकार। बिग बॉस 19 को 24 अगस्त से सिर्फ जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर देखिए।' शो के टीजर के रिलीज होने के साथ ही इसकी चर्चा तेज हो गई है। वहीं फैंस भी इसकी रिलीज को लेकर के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। 

 

ये भी पढ़ें..

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने क्यों पहना था नेकलेस और चूड़ी? अब हुआ खुलासा

क्या होगा बिग बॉस 19 में खास?

बिग बॉस, साल सितंबर या अक्टूबर के आसपास प्रीमियर होता है, लेकिन इस साल यह 24 अगस्त से शुरू होगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह शो जनवरी 2026 तक चलने की उम्मीद है, जिससे यह लगभग 6 महीने के रनटाइम के साथ अब तक के सबसे लंबे सीजन में से एक बन जाएगा। वहीं सलमान के अलावा, फिल्म निर्माता करण जौहर और फराह खान भी कथित तौर पर सलमान की अनुपस्थिति में बिग बॉस 19 को होस्ट करेंगे। इस शो में मीरा देवस्थले, लता सभरवाल, अपूर्वा मखीजा, पूरव झा, नील मोटवानी, अरहान अंसारी, शशांक व्यास, खुशी दुबे, शरद मल्होत्रा, मून बनर्जी, राम कपूर और गौतमी कपूर जैसे सेलेब्स हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, निर्माताओं द्वारा अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप