'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से क्यों बाहर हुए राजीव ठाकुर? कॉमेडियन ने खुद बताया पूरा सच

Published : Jul 31, 2025, 07:37 PM IST
Rajeev Thakur On Quiting The Great Indian Kapil Show

सार

Rajeev Thakur On Quiting The Great Indian Kapil Show: राजीव ठाकुर ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि शो में उनके पास पर्याप्त समय नहीं था। इस लिए उन्होंने शो का ऑफर रिजेक्ट कर दिया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू का कमबैक हुआ, लेकिन फैंस कॉमेडियन राजीव ठाकुर को शो में मिस कर रहे हैं। वहीं हाल ही में राजीव ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कपिल के शो से गायब होने के पीछे का कारण बताया। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शो में उन्हें कुछ खास स्क्रीन स्पेस पर्याप्त नहीं हुआ था।

क्यों कपिल के शो में नहीं नजर आ रहे राजीव ठाकुर

राजीव ठाकुर ने खुलासा करते हुए कहा, 'कपिल के शो में काम करने की तारीखें मैच नहीं हो पा रही थी, वो बीच-बीच में फोन कर रहे थे और मेरे कुछ पहले से कमिटमेंट थे, जिन्हें मैं तोड़ना नहीं चाहता था। इसके अलावा उन्हें एक बहुत ही छोटा, 55 मिनट का शो देना है और उन 55 मिनटों में कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, कपिल सभी को अपने-अपने सीन करने हैं। इसके साथ ही, मेहमानों से बातचीत भी करनी है। उन 55 मिनटों में उन्हें बहुत कुछ करना होता है और इसलिए शो में मेरे लिए जगह बहुत कम थी। इसलिए मैंने इससे पीछे हटने का फैसला लिया। ' आपको बता दें 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है। यह शो कपिल शर्मा और उनकी कॉमेडी टीम के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको जमकर हंसाते हैं।

ये भी पढ़ें..

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में ये हसीना बनी विलेन, जानें पहले एपिसोड में क्या-क्या हुआ खास

कौन हैं राजीव ठाकुर

आपको बता दें राजीव ठाकुर एक भारतीय अभिनेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं राजीव ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी सर्कस से की थी। इसके बाद वो 'सजन रे झूठ मत बोलो' में भी नजर आए। हालांकि, उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से अपने करियर की असली पहचान मिली। इस शो में लोग उनकी कॉमेडी के लोग दीवाने थे। वहीं हाल ही में राजीव वेब सीरीज 'IC-814: द कंधार हाईजैक' में नेगेटिव रोल से सबको चौंका दिया। शो में उन्होंने आतंकवादी चीफ की भूमिका निभाई। वहीं इसके लिए उन्हें खूब तारीफ भी मिली।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप