'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 साल बाद लौटा आया है। पहले एपिसोड में मिहिर-तुलसी की 38वीं सालगिरह, परिवार और गायत्री के नेगेटिव किरदार पर फोकस किया गया। ऐसे में आइए जानते हैं शो में और क्या हुआ खास?

एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 साल बाद अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है। 29 जुलाई को स्टार प्लस पर प्रसारित हुए पहले एपिसोड ने कई लोगों को इस शो के पहले सीजन की याद दिला दी। शो का पहला एपिसोड देखकर लोगों को मिहिर और तुलसी की पुरानी केमिस्ट्री और अपरा मेहता का कैमियो भी बहुत पसंद आया।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले एपिसोड में क्या हुआ खास?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की शुरुआत तुलसी द्वारा गायत्री मंत्र के जाप से हुई, जिसके बाद शो का पॉपुलर टाइटल ट्रैक आया, जिससे यह देखने को मिला कि इतने सालों बाद शो में काफी कुछ अलग होगा। स्मृति के कई मोनोलॉग और फ्लैशबैक सीक्वेंस के साथ, पहले एपिसोड में कैरेक्टर्स को स्थापित करने पर फोकस किया गया। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक किरदारों के बीच के रिश्तों को स्पष्ट नहीं किया है। शो के पहले एपिसोड की शुरुआत तुलसी और मिहिर की 38वीं शादी की सालगिरह के सेलिब्रेशन से हुई। जहां एक तरफ एक भव्य पार्टी की तैयारियां चल रही होती हैं, वहीं तुलसी हमेशा की तरह घर चलाने और अपने प्यारे बच्चों के लिए खाना बनाने में व्यस्त होती है। करण और नंदिनी (हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान) भी पहले एपिसोड में नजर आए। हालांकि, उन्हें देखकर ऐसा लगा, जैसे वो विदेश में बस गए हैं, लेकिन परिवार के साथ सेलिब्रेट करने के लिए वापस आए हों। आगे एपिसोड में हम देखते हैं कि मिहिर और तुलसी के बीच एक दिल छू लेने वाला सीन आता है, जहां मिहिर घुटनों के बल बैठकर तुलसी को उनकी सालगिरह पर एक कार गिफ्ट करता है।

ये भी पढ़ें..

Sushmita Sen को परछाईं में ही रहते हो? रोहमन शॉल इस पोस्ट पर हो रहे ट्रोल

कौन होगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में विलेन?

वहीं पहले एपिसोड में ही शो में आने वाले तूफान की झलक भी देखने को मिल गई। कमलिका गुहा ठाकुरता (गायत्री) इस बार नेगेटिव रोल में नजर आएंगी। वो मिहिर और तुलसी से नाराज होती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मिहीर और तुलसी ने बिजनेस और घर दोनों पर कब्जा कर लिया है। शो में, गायत्री (कमलिका का किरदार) अपने बेटे हेमंत (शक्ति आनंद) से इस बारे में बात करती हैं कि कैसे मिहिर ने उसे किनारे करके दिल्ली भेज दिया है, जहां वो वकालत करता है, जबकि तुलसी घर चलाने की जिम्मेदारी संभाल रही है। वहीं वो बताती हैं कि कैसे तुलसी को अपने बच्चों से धोखा मिला है, जो नई पीढ़ी की ओर इशारा करता है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में आने वाले दिनों में क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।