- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अजय देवगन की वो हिट फिल्म जो 6 स्टार ने ठुकराई, जिसका सीक्वल था बॉक्स ऑफिस डिजास्टर
अजय देवगन की वो हिट फिल्म जो 6 स्टार ने ठुकराई, जिसका सीक्वल था बॉक्स ऑफिस डिजास्टर
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' 30 जुलाई 2010 को रिलीज हुई थी। यह वो फिल्म थी, जिसके जरिए अजय ने डार्क गैंगस्टर रोल में वापसी की थी, जो इससे पहले तक कॉमेडी फिल्मों पर फोकस कर रहे थे। पढ़ें फिल्म से जुड़ी रोचक बातें...

अजय देवगन से पहले संजय दत्त को ऑफर हुई थी 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई'
फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की जिंदगी पर बेस्ड थी और सुलतान मिर्ज़ा का किरदार उसी से प्रेरित था। बताया जाता है कि अजय देवगन से पहले यह रोल संजय दत्त को ऑफर हुआ था। वे इसके लिए तैयार भी थे। लेकिन बाद में उन्होंने अज्ञात कारणों से फिल्म करने से मना कर दिया और यह अजय देवगन के खाते में चली गई।
कंगना रनौत वाला रोल दो टॉप हीरोइनों ने ठुकराया था
'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में कंगना रनौत का किरदार रेहाना गुज़रे ज़माने की खूबसूरत अदाकारा मधुबाला से प्रेरित था, जिन पर हाजी मस्तान को क्रश था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना से पहले यह रोल प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के पास गया था। लेकिन दोनों ने हीरोइनों ने फिल्म करने से मना कर दिया और यह कंगना रनौत को मिल गई। इसके बाद उन्होंने अजय देवगन के साथ 'तेज़' और 'रास्कल्स' में भी काम किया।
अक्षय खन्ना का 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' करना तकरीबन तय था
'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में इमरान हाशमी ने शोएब का किरदार निभाया था। यह रोल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित था। IMDB ट्रिविया के मुताबिक़, अक्षय खन्ना को यह भूमिका ऑफर की गई थी। उन्होंने कहानी सुनी और रोल करने को तैयार भी हो गए। लेकिन बाद में वे यह जान कर हैरान रह गए थे कि मेकर्स ने इस भूमिका के लिए इमरान हाशमी को कास्ट कर लिया है।
इरफ़ान खान ने साइन करने के बाद छोड़ दी थी 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई'
बताया जाता है कि रणदीप हुड्डा द्वारा निभाया गया एसीपी विल्सन का रोल पहले इरफ़ान खान करने वाले थे। उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली थी। लेकिन बाद में किसी वजह से वे बाहर हो गए। इसी तरह निखिल द्विवेदी को भी यह रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। फाइनली रणदीप हुड्डा ने यह भूमिका की और ऐसी की कि किरदार को अमर कर दिया।
'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' का सीक्वल हुआ फ्लॉप
मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' हिट रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 58.26 करोड़ और वर्ल्डवाइड 85.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, फिल्म का सीक्वल डिजास्टर साबित हुआ था। मिलन लुथरिया ने अक्षय कुमार और इमरान खान को लीड रोल में लेकर 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' बनाई। 100 करोड़ में बनी यह फिल्म भारत में 58.49 करोड़ और वर्ल्डवाइड 91.71 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई थी।