TRP का बदलने गेम! 'अनुपमा' की धज्जियां उड़ाएंगे ये 9 अपकमिंग TV शोज
Upcoming Tv Shows: अगस्त के महीने में टीवी की दुनिया में कई शोज तगड़का लगाने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में 'कौन बनेगा करोड़पति' से लेकर 'पति-पत्नी और पंगा' तक का नाम शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं बाकी शोज के बारे में..

क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' 29 जुलाई से स्टार प्लस पर प्रसारित हो गया है। इस शो के जरिए स्मृति ईरानी ने सालों बाद कमबैक किया है।
पति-पत्नी और पंगा
पति-पत्नी और पंगा' 2 अगस्त से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। इस शो में कई पॉपुलर जोड़ियां तड़का लगाती हुई दिखाई देंगी।
छोरियां चली गांव
'छोरियां चली गांव' जीटीवी पर 3 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है।
KBC
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' 11 अगस्त से सोनी टीवी पर आने वाला है। फैंस इसके ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मन पसंद की शादी
'मन पसंद की शादी' 11 अगस्त से कलर्स पर दस्तक देने वाला है। इस शो में लव मैरिज और अरेंज मैरिज के बीच फसे एक शख्स की कहानी को दिखाया जाता है।
बिग बॉस 19
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को जियो हॉटस्टर पर होगा, जिसके बाद इसका प्रसारण कलर्स पर होगा।
इत्ती सी खुशी
'इत्ती सी खुशी' सोनी सब पर रिलीज होने वाला है। इसमें सुंबुल तौकीर खान और रजत वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे।
गंगा माई की बेटियां
'गंगा माई की बेटियां' जीटीवी आने वाला है। इसमें रवि दुबे और सरगुन मेहता लीड रोल में नजर आएंगे। इस शो की कहानी लोगों को खूब पसंद आने वाली है।
कहानी घर घर की
शो 'कहानी घर घर की' से जूही परमार छोटे पर्दे पर कमबैक करने वाली हैं। यह आईकॉनिक शो स्टार प्लस पर आने वाला है।