रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की तुलना को अनुचित बताया। उन्होंने एकता कपूर के विचारों का सपोर्ट किया और कहा कि दोनों शो अलग हैं। ऐसे में उनका कंपैरिजन गलत है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' पिछले कुछ समय से टीआरपी लिस्ट पर राज कर रहा है। हालांकि, जब से एकता कपूर ने अपने हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी की घोषणा की है, तब से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि एकता के रीबूट के आने से 'अनुपमा' की टीआरपी पर गहरा असर पड़ेगा। वहीं अब टेली टॉक इंडिया से बातचीत के दौरान रूपाली ने इन तुलनाओं पर चुप्पी तोड़ी है।
रुपाली गांगुली ने 'क्योंकि...2' के लिए कही यह बात
एकता कपूर द्वारा 'अनुपमा' के साथ तुलना को अनुचित कहे जाने के बाद, रूपाली ने उनके बयान का जवाब देते हुए कहा, 'एकता जी का बड़प्पन है कि वो इतनी अच्छी बातें कर रही हैं। ये सच है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पुरानी यादों को ताजा करता है। ये हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है कि वो शो हमारे चैनल पर वापस आ रहा है। मुझे समझ नहीं आता कि आप अनुपमा की तुलना क्योंकि सास भी कभी बहू थी से कैसे कर सकते हैं।' एकता कपूर ने इससे पहले, ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू में इन तुलनाओं पर बात करते हुए कहा था, 'हम अपने मकसद और अपनी कहानी बताने के लिए आ रहे हैं। लीड कैरेक्टर्स और लीड शो के बीच ये अनुचित तुलना बिल्कुल गैरजरूरी है और महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना, कंटेंट को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना पूरी तरह से अनुचित है।'
कब और कहां देख सकते हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'
टेलीविजन शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 2000 में ऑन एयर हुआ और 2008 में ऑफ एयर हो गया था। बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित, यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था। इसने न केवल टीआरपी चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया, बल्कि स्मृति ईरानी को भी घर-घर में एक जाना-पहचाना नाम बना दिया। वहीं अब इसका रीबूटेड वर्जन 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहा है, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए।
