BIGG BOSS में SEX करने की आज़ादी? जब मेकर्स बोले-कंटेस्टेंट आज़ाद हैं...

Published : Sep 25, 2024, 06:04 PM ISTUpdated : Sep 25, 2024, 08:35 PM IST
Bigg Boss 18 Updates

सार

बिग बॉस के पहले सीजन को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि कंटेस्टेंट्स को शो में सेक्स करने की आज़ादी है। सोनी टीवी के क्रिएटिव हेड संदीप सिकंद ने इन ख़बरों पर सफाई देते हुए क्या कहा था, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' का 18वां सीजन जल्दी ही टेलीकास्ट होने जा रहा है। इसके प्रोमो लगातार जारी हो रहे हैं और इसके कंटेस्टेंट्स के नाम पर भी कयास लगने लगे हैं। 'बिग बॉस' ऐसा शो है, जो इसके पहले सीजन से ही लगातार विवादों के लिए चर्चित रहा है। 2006 में इस शो का पहला सीजन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। उस वक्त भारतीय दर्शकों के लिए यह एक अलग अनुभव था। चूंकि, यह शो ब्रिटिश टीवी 'चैनल 4' के विवादित शो 'बिग ब्रदर' का हिंदी एडॉप्शन है। इसलिए जब यह शो शुरू हुआ तो मीडिया में एक खबर आई कि यह शो फैमिली ऑडियंस के लिए नहीं है। हालांकि, चैनल ने इस बात से इनकार किया था।

बिग बॉस के कंटेस्टेंट सेक्स करने के लिए आज़ाद हैं?

3 नवम्बर 2006 को 'बिग बॉस सीजन 1' टेलीकास्ट होना शुरू हुआ। इसके तुरंत बाद यह खबर मीडिया में आई कि इस शो में कंटेस्टेंट्स को सेक्स करने की आज़ादी है। इसलिए फैमिली ऑडियंस इस शो को नहीं देख सकती। हालांकि, ज़ल्दी ही इस पर शो के निर्माताओं द्वारा सफाई भी सामने आ गई थी। उस वक्त सोनी टीवी के क्रिएटिव हेड संदीप सिकंद थे। उन्होंने एक बयान में वायरल खबर की सच्चाई बताई थी।

सोनी टीवी के क्रिएटिव हेड ने आखिर क्या कहा था?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, संदीप सिकंद ने शो के सेक्स की ख़बरों पर सफाई देते हुए कहा था, “पहले हफ्ते से ही एक्साइटमेंट को देखते हुए आपको लगता है कि शो को सेक्स की जरूरत है? कंटेस्टेंट अगर चाहें तो वे सेक्स करने के लिए आज़ाद हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। दिल से हम सभी भारतीय हैं और सोनी टीवी भारतीय पारिवारिक चैनल है। इसलिए मैं नहीं जानता कि शो में सेक्स की खबरें कहां से आईं। जाहिरतौर पर हम ऐसे शो की वकालत नहीं करते हैं, जिसे छुप-छुपकर देखना पड़े।”

कंटेस्टेंट हर काम करने की प्लानिंग कर रहे : संदीप सिकंद

संदीप सिकंद ने आगे कहा था, "हम कंटेस्टेंट्स को नॉर्मल चीजें करते हुए कैप्चर करने जा रहे हैं। वह भी उस खूबसूरत घर में, जो करजत में बिग बॉस के लिए बनाया गया है और जिसमें स्विमिंग पूल भी है।जाहिरतौर पर कंटेस्टेंट एक्साइटेड हैं और वे हर तरह की चीजें करने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन सेक्स नहीं। वे सभी नॉर्मल चीजें करेंगे, जिनमें गेम्स, खाना बनाना आदि शामिल हैं।"

किसने होस्ट किया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन

'बिग बॉस' का पहला सीजन अरशद वारसी ने होस्ट किया था। 13 कंटेस्टेंट के साथ यह शो 3 नवम्बर 2006 को शुरू हो गया था और 26 जनवरी 2007 को इसका फिनाले हुआ था। यानी शो पूरे 86 दिन चला था। दीपक तिजोरी और बाबा सहगल ने इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। 'आशिकी' फेम राहुल रॉय पहले सीजन के विजेता बने थे, जबकि सुपर मॉडल कैरोल ग्रेसियस इसकी रनरअप थीं। शो की प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी। दूसरे सीजन से यह शो कलर्स चैनल पर आ गया। दूसरे और तीसरे सीजन को क्रमशः शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। इसके बाद से लगातार सलमान खान इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। 

और पढ़ें…

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी का नाम मालती मैरी क्यों रखा? जानिए वजह और मतलब

KBC में पूछे गए फिल्मों से जुड़े 10 सवाल,सच्चे सिनेमा फैन हो तो दो जवाब

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!