BIGG BOSS में SEX करने की आज़ादी? जब मेकर्स बोले-कंटेस्टेंट आज़ाद हैं...

बिग बॉस के पहले सीजन को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि कंटेस्टेंट्स को शो में सेक्स करने की आज़ादी है। सोनी टीवी के क्रिएटिव हेड संदीप सिकंद ने इन ख़बरों पर सफाई देते हुए क्या कहा था, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' का 18वां सीजन जल्दी ही टेलीकास्ट होने जा रहा है। इसके प्रोमो लगातार जारी हो रहे हैं और इसके कंटेस्टेंट्स के नाम पर भी कयास लगने लगे हैं। 'बिग बॉस' ऐसा शो है, जो इसके पहले सीजन से ही लगातार विवादों के लिए चर्चित रहा है। 2006 में इस शो का पहला सीजन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। उस वक्त भारतीय दर्शकों के लिए यह एक अलग अनुभव था। चूंकि, यह शो ब्रिटिश टीवी 'चैनल 4' के विवादित शो 'बिग ब्रदर' का हिंदी एडॉप्शन है। इसलिए जब यह शो शुरू हुआ तो मीडिया में एक खबर आई कि यह शो फैमिली ऑडियंस के लिए नहीं है। हालांकि, चैनल ने इस बात से इनकार किया था।

बिग बॉस के कंटेस्टेंट सेक्स करने के लिए आज़ाद हैं?

Latest Videos

3 नवम्बर 2006 को 'बिग बॉस सीजन 1' टेलीकास्ट होना शुरू हुआ। इसके तुरंत बाद यह खबर मीडिया में आई कि इस शो में कंटेस्टेंट्स को सेक्स करने की आज़ादी है। इसलिए फैमिली ऑडियंस इस शो को नहीं देख सकती। हालांकि, ज़ल्दी ही इस पर शो के निर्माताओं द्वारा सफाई भी सामने आ गई थी। उस वक्त सोनी टीवी के क्रिएटिव हेड संदीप सिकंद थे। उन्होंने एक बयान में वायरल खबर की सच्चाई बताई थी।

सोनी टीवी के क्रिएटिव हेड ने आखिर क्या कहा था?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, संदीप सिकंद ने शो के सेक्स की ख़बरों पर सफाई देते हुए कहा था, “पहले हफ्ते से ही एक्साइटमेंट को देखते हुए आपको लगता है कि शो को सेक्स की जरूरत है? कंटेस्टेंट अगर चाहें तो वे सेक्स करने के लिए आज़ाद हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। दिल से हम सभी भारतीय हैं और सोनी टीवी भारतीय पारिवारिक चैनल है। इसलिए मैं नहीं जानता कि शो में सेक्स की खबरें कहां से आईं। जाहिरतौर पर हम ऐसे शो की वकालत नहीं करते हैं, जिसे छुप-छुपकर देखना पड़े।”

कंटेस्टेंट हर काम करने की प्लानिंग कर रहे : संदीप सिकंद

संदीप सिकंद ने आगे कहा था, "हम कंटेस्टेंट्स को नॉर्मल चीजें करते हुए कैप्चर करने जा रहे हैं। वह भी उस खूबसूरत घर में, जो करजत में बिग बॉस के लिए बनाया गया है और जिसमें स्विमिंग पूल भी है।जाहिरतौर पर कंटेस्टेंट एक्साइटेड हैं और वे हर तरह की चीजें करने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन सेक्स नहीं। वे सभी नॉर्मल चीजें करेंगे, जिनमें गेम्स, खाना बनाना आदि शामिल हैं।"

किसने होस्ट किया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन

'बिग बॉस' का पहला सीजन अरशद वारसी ने होस्ट किया था। 13 कंटेस्टेंट के साथ यह शो 3 नवम्बर 2006 को शुरू हो गया था और 26 जनवरी 2007 को इसका फिनाले हुआ था। यानी शो पूरे 86 दिन चला था। दीपक तिजोरी और बाबा सहगल ने इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। 'आशिकी' फेम राहुल रॉय पहले सीजन के विजेता बने थे, जबकि सुपर मॉडल कैरोल ग्रेसियस इसकी रनरअप थीं। शो की प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी। दूसरे सीजन से यह शो कलर्स चैनल पर आ गया। दूसरे और तीसरे सीजन को क्रमशः शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। इसके बाद से लगातार सलमान खान इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। 

और पढ़ें…

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी का नाम मालती मैरी क्यों रखा? जानिए वजह और मतलब

KBC में पूछे गए फिल्मों से जुड़े 10 सवाल,सच्चे सिनेमा फैन हो तो दो जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts