SHOCKING: तो क्या पहले ही दिन सलमान खान के Bigg Boss OTT 2 से बाहर हुआ यह कंटेस्टेंट

Bigg Boss OTT 2: शनिवार को बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत करते हुए सलमान खान ने प्रतियोगियों को पेश किया, लेकिन सामने आ रही खबरों से ऐसा लग रहा है कि पहला एलिमिनेशन हो चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस ओटीटी 2 ( Bigg Boss OTT 2) फ्लोर पर जा चुका है। बीती शाम सलमान ने शो के कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया। शो में इर बार 13 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। आकांक्षा पुरी , फलक नाज, अभिषेक मल्हान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी, मनीषा रानी, ​​अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी सहित अन्य शो का हिस्सा हैं। इन सबमें एक चौंकाने वाला नाम पूजा भट्ट की भी है। यह तो सभी जानते हैं कि बिग बॉस हमेशा टास्क, लड़ाई और सर्वाइवल के बारे में होता है लेकिन एलिमिनेशन इसका एक बड़ा हिस्सा है। और हैरान करने वाली बात यह हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 का पहला एलिमिनेशन हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुनित सुपरस्टार को पहले ही दिन घर से आउट कर दिया गया है।

पुनीत सुपरस्टार ने Bigg Boss OTT 2 में एंट्री करते ही की गंदी हरकतें

Latest Videos

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बाहर होने वाले पहले प्रतिभागी हैं। यह फैसला घरवालों ने लिया है। वीडियो में, बिग बॉस घोषणा करते हैं कि चूंकि सभी घरवालों को लगता है कि वे पुनीत सुपरस्टार के साथ घर में नहीं रह सकते हैं, इसलिए उन्हें शो से बाहर जाना होगा। घर में प्रवेश करने के एक दिन के अंदर ही पुनीत सुपरस्टार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्होंने बिग बॉस को कहा कि वह किसी भी चेतावनी से डरते नहीं हैं। कैमरों के लिए, उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, भले ही वह बाहर हो जाएं। इससे पहले पुनीत सुपरस्टार को उनकी हरकतों पर बिग बॉस ने चेतावनी दी थी। घर में घुसने के चंद घंटों के अंदर ही उसने अपने चेहरे पर टूथपेस्ट लगा लिया और हैंडवॉश भी खाली कर बालों में लगा लिया।

Bigg Boss OTT 2 में शुरू हुआ खेल

ऐसा लगता है कि Bigg Boss OTT 2 में खेल शुरू हो चुका है। प्रीमियर नाइट के दौरान, पुनीत सुपरस्टार ने पैनल के सवालों के जवाब देकर काफी ध्यान खींचा था। खैर, खबरों की मानें तो सबसे पहला एलिमिनेशन हो चुका है और अब देखना होगा कि यहां से गेम कैसा खेला जाता है। प्रतियोगियों के लिए यह सफर आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इस बार दर्शकों के हाथ में बहुत सारी शक्ति है। उन्हें राशन मिलेगा या नहीं, टास्क और एलिमिनेशन तक, दर्शकों के पास सलमान खान शो में कहने को बहुत कुछ है।

 

ये भी पढ़ें...

इमोशनल कर देगी इन 8 मांओं की कहानी जो अपने बच्चों के लिए बनी पापा भी

एकता कपूर के शो Kahaani Ghar Ghar Ki के इन 9 स्टार्स का बदला इतना लुक, 2 तो नहीं आ रहे पहचान में

बिकिनी में कहर ढा रही साउथ की ये हसीना, PHOTOS देखते ही घायल हुआ दिल

'पोर्न स्टार' मिया खलीफा दिखाएंगी सलमान खान के शो में हुस्न का जलवा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा