Bigg Boss OTT 3 से 3 पहले ही बाहर, अब इन 8 कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार

Published : Jul 04, 2024, 11:42 AM IST
bigg boss ott 3 shocking update 8 contestants in next elimination

सार

Bigg Boss OTT 3. अनिल कपूर के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आ रही है वो काफी चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि घर में होने वाले अगले एलिमिनेशन में 8 प्रतिभागी नॉमिनेट हुए हैं। पहले ही 3 कंटेस्टेंट घर से बाहर हो चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा अनिल कपूर (Anil Kapoor) का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) दिन-ब-दिन मजेदार होता जा रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौच और लड़ाई-झगड़ा भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच शो से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर प्रतिभागियों पर एलिमिनेशन की तलवार लटक गई है। इस बार 8 कंटेस्टेंट्स एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए हैं। अब इनमें से कौन बाहर जाता है, ये देखना दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि शो से पहले ही 3 प्रतिभागी बाहर हो चुके हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 में बिग ड्रामा

बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों बड़ा ड्रामा और बैक-टू-बैक एलिमिनेशन से दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। शो के प्रीमियर के बाद से केवल 11 दिनों में दर्शकों ने तीन प्रतियोगियों को घर से बाहर निकलते देखा है। नीरज गोयत और पॉलोमी दास का मिड वीक एविक्शन हुआ और वे घर से बाहर हो गए। जबकि 2 पत्नियों वाले पति अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक पहले वीकेंड का वार के दौरान घर से बेघर हुईं। बता दें कि चौथे एलिमिनेशन को लेकर बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में तनाव बढ़ रहा है। इस हफ्ते के एविक्शन के लिए नॉमिनेशन हो चुके हैं और घर के आधे से ज्यादा मेंबर पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। फिलहाल बहारवाला लव कटारिया को इस टास्क के दौरान स्पेशल पॉवर दिए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप आठ प्रतियोगियों को हॉट सीट पर रखा गया।

ये 8 प्रतिभागी हुए बिग बॉस ओटीटी 3 में नॉमिनेट

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार जो 8 प्रतिभागी नॉमिनेट हुए हैं, उनके नाम सामने आ चुके हैं। ये प्रतिभागी हैं विशाल पांडे, रणवीर शोरी, अरमान मलिक, साई केतन राव, सना मकबूल, सना सुल्तान और मुनीशा। बता दें कि घर के इतने महत्वपूर्ण हिस्से के खतरे में होने से प्रतिभगियों पर जोखिम पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। घर के अंदर की एक्टिविटी तेजी से बदल रही है और प्रतियोगियों पर खेल में अपनी जगह सुरक्षित करने का भारी दबाव भी देखा जा रहा है।

इस बार कौन जाएगा बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर

बिग बॉस ओटीटी 3 के दर्शक बेसब्री से अगले एलिमिनेशन का इंतजार कर रहे हैं। अब सवाल उठ रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 3 हाउस छोड़ने वाला अगला प्रतियोगी कौन होगा? हर प्रतियोगी की अपनी ताकत और रणनीतियां होती हैं, जिससे यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि कौन सबसे कमजोर है और कौन एविक्ट होगा। हालांकि, अपकमिंग एपिसोड में होस्ट अनिल कपूर सबकुछ क्लियर कर देंगे।

ये भी पढ़ें...

सोने का बांधनी घाघरा, पल्लू पर दुर्गा श्लोक, मामेरा में छाई अंबानी बहू

अनंत-राधिका की शादी में गेस्ट लेंगे चटकारे, मिलेगा चटपटा जायकेदार खाना

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!