ट्रेलर में इस बात को कंफर्म किया गया है कि आश्रम में फिर से एंट्री करने के पीछे पम्मी (अदिति पोहनकर) का असली मकसद बाबा निराला की जड़ें हिलाकर उसके काले साम्राज्य को पूरी तरह खत्म करना है। पम्मी अपनी खूबसूरती और अट्रेक्शन से भोपा (चंदन रॉय सान्याल) को लुभाने में कामयाब हो जाती है, अब वह मोंटी उर्फ बाबा निराला के साथ उसकी दोस्ती को तोड़ने के लिए अंतिम चाल चलती है।
लेडी खिलजी...उर्फी जावेद की ये 9 PHOTOS देख लोग ले रहे जमकर मजे
जैसे ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ, कई नेटिज़न्स ने नए सीज़न पर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, "जप नाम जप नाम...जय हो बाबा का...बहुत दिनों से इंतजार में आखिरकार आ गया।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आखिरकार डेट मिल गई" एक नेटीजन ने लिखा, "देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।"
एक बदनाम आश्रम में बॉबी देओल ने अपने किरदार पर कहा, “बाबा निराला का मानना है कि वह अजेय हैं और उनकी पावर को कोई चैलेंज नहीं कर सकता है। लेकिन जहां कर बात पावर की है,- यह चंचल है। इस सीज़न में वह सबसे कमज़ोर है, फिर भी यही बात उसे और भी खतरनाक बनाती है। उनका हर फैसला उनके कैरेक्टर में नई परतें जोड़ता है, जिससे स्टोरी और भी मनोरंजक हो जाती है।
'जींस हो तो आलिया भट्ट जैसी', गार्ड की किस बात पर मुस्कुरा दीं राहा की मम्मी
प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 पार्ट 2 में अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी लीड रोल में हैं। एक बदनाम आश्रम 3 भाग 2 एपिसोड 27 फरवरी से स्ट्रीम होंगे।