धंसी आंखें, बिखरे बाल, धूल भरी हूडी, समय रैना की किसने की ऐसी हालत ?

सार

कनाडा के एडमॉन्टन में समय रैना के लाइव शो में एक फैन ने इमोशनल माहौल देखा। रैना ने वकील की फीस चुकाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और बीयरबाइसेप्स विवाद पर भी बात की।

samay raina live show canada edmonton ranveer allahbadia controversy : समय रैना ( Samay Raina ) ने हाल ही में कनाडा के एडमॉन्टन में मायर होरोविट्ज़ थिएटर ( Myer Horowitz Theater in Edmonton, Canada ) में अपने लाइव शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ( Ranveer Allahbadia ) के शो पर हुई कंट्रोवर्सी पर बात की हैं। वहीं समय रैना के एक फैन शुभम दत्ता ने इस शो में पार्टीसेपिटे किया था। उन्होंने यहां से अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है।

समय रैना के लिए कनाड़ा में भी क्रेजी हैं युवा
"द शो मस्ट गो ऑन..." टाइटल से एक इमोशल पोस्ट में शुभम दत्ता ने समय रैना के लाइव परफॉरमेंस के दौरान उनके हालातों के बारे में बताया है। शुभम ने लिखा, “आखिरकार मुझे कुछ घंटे पहले ही इस बात का सही मायने में अर्थ समझ में आया जब मैंने अपने सबसे फेवरेट स्टार के लाइव शो में पार्टीसिपेट किया ! पहली बार, मैंने यंग जनरेशन के लगभग सात सौ तथाकथित "spoilers"" मेंबर को पूरी ताकत से उसका नाम शाउट करते हुए देखा, उनके बीच में एक प्रोफेशनल स्टैंड-अप कॉमेडियन मौजूद था, अपना कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले उसकी आखों में आँसू थे।

अक्षय कुमार पर चढ़ा महादेव का रंग, पर आते ही विवादों में क्यों घिरा Mahakaal Chalo सॉन्ग

समय रैना नहीं हो पाए अब तक नॉर्मल 

रैना ने दर्शकों के प्रति आभार जताते और उनकी द्वारा दी गई फीस की पेमेंट के लिए थैंक्स कहा। शुभम ने बताया कि उन्होंने "पहली बार, एक 25 साल के लड़के को extreme mental pressure में दबा हुआ था, उसकी आंखों के नीचे काले घेरे, एक धँसा हुआ चेहरा और बिखरे हुए बाल थे, वो धूल से ढकी ब्लैक हुडी में मंच पर पहुंचा था। माइक में उसके पहले शब्द ? मेरे वकील की फीस का पेमेट करने के लिए थैंक्स।"

Chhaava का ट्रेनिंग वीडियो कर देगा हैरान,विक्की कौशल ने योद्धा बनने झोंकी ताकत

Latest Videos

बीयरबाइसेप्स कंट्रोवर्सी पर कॉमेडियन ने किया ऐसे रिएक्ट

शो के दौरान, यहां मौजूद एक दर्शक ने रैना से मजाक किया, इसमें कॉमेडियन रणवीर अल्लाहबादिया का जिक्र किया गया था। इस पर रैना ने अपने टिपिकल अंदाज में जवाब देते हुए कहा- “इस शो पर बहुत मौका आएगा, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत मजेदार कुछ बोल सकता हूं, पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना भाई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
‘तक़रीबन-तक़रीबन’ | News Se Break | AsiaNet News Hindi with Vineet KKN 'Panchhi'