एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक के सबसे पॉपुलर टीवी सीरियलों में एक चंद्रकांता (Chandrakanta) आज भी दर्शक के जहन में बसा हुआ है। इस सीरियल में कलाकारों की लाजवाब अदायगी खूब पसंद की थी। करीब 2 साल तक दूरदर्शन पर अपनी धाक जमाने वाले इस सीरियल में कुंवर वीरेंद्र सिंह का किरदार एक्टर शाहबाज खान (Shahbaz Khan) ने निभाया था। उन्हें अपने इस किरदार की वजह से घर-घर में पहचाना जाने लगा था। लेकिन जब उन पर एक लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था तो उनके करियर काला धब्बा लग गया था। हालांकि, बाद में उनपर लगे आरोप बेबुनियाद साबित हुए थे। वैसे, शाहबाज लंबे समय से लाइमलाइट से दूर है। आपको बता दें कि उन्होंने टीवी शोज के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है।
इंदौर में जन्में शाहबाज खान के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि वे जाने-माने क्लासिकल सिंगर उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं, लेकिन कहा जाता है कि पिता के गुजरा जाने के बाद घर की माली हालत काफी खराब हो गई थी। पैसों की तंगी के चलते उन्हें बार में काम करना पड़ा था। कुछ महीनों तक बार में नौकरी करने के बाद एक्टिंग का चस्का उन्हें मुंबई ले आया। काफी मशक्कत करने के बाद उन्हें एक-दो फिल्मों में काम करने का मौका मिला। फिर 1994 में उन्हें दूरदर्शन के धारावाहिक चंद्रकांता में कुंवर वीरेंद्र सिंह को रोल ऑफर हुआ। शाहबाज ने तुरंत रोल स्वीकार कर लिया। 1996 तक चले इस सीरियल ने उन्हें स्टार बना दिया था। शहाबाज अपनी दमदार आवाज और पर्सनैलिटी की वजह से खूब फेमस हुए। चंद्रकांता के अलावा उन्होंने युग, अफसर बिटिया, संतोषी मां, नागिन, सीआईडी, सात फेरे, रावण, कर्मफल दाता शनि, द ग्रेट मराठा सहित अन्य सीरियलों में काम करने का मौका मिला।
शाहबाज खान जहां अपने अलग-अलग किरदारों को लेकर चर्चा में रहे हैं, वहीं उनसे एक विवाद भी जुड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2020 में एक लड़की ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। शाहबाज के खिलाफ मुंबई ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। बताया गया था कि शाहबाज ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को गलत बताया था। कहा जाता है कि बाद में उनपर लगे आरोप बेबुनियाद भी साबित हुए थे।
शाहबाज खान ने 1993 में धरतीपुत्र फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद वे मेरी आन, जिद्दी, मेजर साहब, मेहंदी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, अर्जुन पंडित, बादल, चल मेरे भाई, मस्ती, एजेंट विनोद, वीर, बिग ब्रदर सहित कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने हिंदी के साथ कन्नड़, गुजराती, तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। वे आखिरी बार फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता फिल्म में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें...
इन 10 हीरोइनों के लीक हुए MMS-प्राइवेट वीडियो, इसमें 2 बड़े नाम भी
6000% मुनाफे वाली इकलौती फिल्म, जिसके आगे स्त्री 2-बाहुबली-PK भी फेल