1 बेटे की मां और 40 साल की एक्ट्रेस ने की शादी, इस शख्स संग फेरे लेते ही खुद को दिया नया नाम, PHOTOS

Published : Mar 19, 2023, 08:56 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. तलाकशुदा एक्ट्रेस दलजीत कौर दोबारा शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने शनिवार को निखिल पटेल से शादी की। शादी की फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही है। उन्होंने खुद को मिसेज पटेल कहा। 

PREV
17

दलजीत कौर आखिरकार शनिवार को निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस मौके पर न्यूली मैरिड कपल मैचिंग आउटफिट में नजर आए।

27

दलजीत कौर-निखिल पटेल ने एक-दूसरे का हाथ सात फेरे लिए। इस दौरान दोनों ही काफी खुश नजर आए।

37

आपको बता दें कि दलजीत और निखिल दोनों ही तलाकशुदा है। दलजीत एक बेटे की मां है तो निखिल की 2 बेटियां है। 

47

शादी में दलजीत कौर ने सफेद कशीदाकारी किया चमकीला लहंगा कैरी किया था। उन्होंने लहंगे के साथ लाल दुप्पटे को टीमअप किया। 

57

दलजीत कौर ने शादी में लहंगा के साथ मैचिंग कर की ज्वैलरी पहनी थी। उन्होंने व्हाइट स्टोन से बनी नथ, मांग टीका, हैवी नेकलेस पहले था। वहीं, निखिल ने भी सफेद रंग की शेरवानी कैरी की थी। 

67

आपको बता दें कि निखिल पटेल यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। दलजीत कौर से उनकी मुलाकात सालभर पहले ही हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। 

Recommended Stories