दारा सिंह ने रामानंद सागर को क्या जवाब दिया था?
विंदू के मुताबिक़, रामानंद सागर ने उनके पिता को सीधे-सीधे हनुमान के रोल की तैयारी के लिए कहा। यह सुन दारा सिंह हिचकिचाए और उन्होंने सागर से किसी युवा को इस रोल में लेने की गुजारिश की। दारा सिंह ने साफ़ कह दिया था कि वे 60 की उम्र में हनुमान का रोल नहीं कर सकते, क्योंकि वे उस वक्त तक बॉडी बिल्डिंग की प्रैक्टिस भी छोड़ चुके थे।