सार

दारा स‍िंह के बेटे विंदू ने कुछ साल पहले खुलासा किया था कि उनके पिता ने रामानंद सागर की रामायण में भगवान हनुमान का रोल करने के लिए नॉनवेज खाना छोड़ दिया था।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्‍टर दारा स‍िंह ने 1987 में रामानंद सागर की रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी, लेकिन दारा एक्टर के साथ-साथ पहलवान भी थे। उन्होंने रेसलिंग में भी खूब नाम कमाया था। पहलवान होने की वजह से नॉनवेज उनके खाने का जरूरी हिस्‍सा होता था, क्या आपको पता है कि जब रामानंद सागर ने रामायण में हनुमान का रोल ऑफर किया तो दारा ने हमेशा-हमेशा के लिए नॉन वेज छोड़ दिया था।

दारा सिंह नींद में करते थे ऐसी बातें

इस बारे में बात करते हुए दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने कहा था, 'पापा भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के प्रति इतने समर्पित हो गए थे कि वो नींद में भी डायलाग्स बड़बड़ाते थे। उसके बाद मेरी मां उन्हें याद दिलाती थीं कि यहां कोई शूटिंग नहीं चल रही है। इसके अलावा, उन्होंने नॉन वेज खाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि वो हनुमान जी का किरदार निभा रहे थे।'

रामायण में क्यों काम नहीं करना चाहते थे दारा सिंह

वहीं दारा सिंह ने कहा था, 'सागर साहब, यह हनुमान का किरदार निभाने की उम्र नहीं है। अभी मेरा शरीर उतना स्वस्थ और गठीला नहीं है जितना बजरंगबली का किरदार निभाने के लिए होना चाहिए। मेरी यह बात सुनकर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगा और मुझे यकीन है कि तुम अब भी अपना बेस्ट दोगे।' मैंने वो भूमिका निभाई और वो बहुत बड़ा हिट साबित हुआ। हममें से किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि यह इतना सफल होगा।'

कौन थे दारा सिंह

दारा सिंह रंधावा का जन्म 19 नवंबर, 1928 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। दारा को बचपन से ही पहलवानी का शौक था। उसके बाद दारा ने इसी में अपने करियर की शुरुआत की। कुश्ती के साथ-साथ दारा सिंह फिल्मों में भी काम करते रहे। दारा सिंह ने 'संगदिल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें असली पहचान 10 साल बाद फिल्म 'किंग कॉन्ग' से मिली। इसके कुछ साल बाद उन्हें रामायण में हनुमान का रोल ऑफर हुआ, जिससे वो घर-घर में फेमस हो गए।

और पढ़ें..

बॉलीवुड अभिनेता का हुआ ऐसा हाल, अचानक दिखने लगा इतना बूढ़ा कि पहचानना हुआ मुश्किल