OTT पर कब और कहां देखें 'दिल्ली क्राइम' का सीजन 3? जानें सारी डीटेल

Published : Oct 16, 2025, 06:25 PM IST
Delhi Crime Season 3

सार

Delhi Crime Season 3 Release Date: 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है। इस बार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) की टीम मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का सामना करेगी।

क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' के मेकर्स ने वेब सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और जानना चाह रहे हैं कि यह सीरीज कब और कहां रिलीज होगी।

क्या होगा 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में खास?

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' की कहानी राजधानी से आगे बढ़कर सीमाओं, राज्यों और सामाजिक विभाजनों के पार ले जाती है। यह सीरीज डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह), जिन्हें मैडम सर के नाम से जाना जाता है, अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए अपराध का पीछा करती है। जांच तब शुरू होती है, जब एक लावारिस बच्चा मिलता है, और फिर घटनाओं की एक सीरीज शुरू होती है, जो मानव तस्करी के अंधेरे पहलू को उजागर करती है। यह एक ऐसा अपराध होता है, जो खुलेआम चलता है, फिर भी चुपचाप फलता-फूलता है। वहीं कानून के दूसरी तरफ बड़ी दीदी (हुमा कुरैशी) खड़ी होती हैं। वो छोटी बच्चियों का भविष्य बेचकर अपना साम्राज्य खड़ा करती है। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या एक बार फिर वर्तिका चतुर्वेदी इस क्राइम का पर्दाफाश कर पाती हैं या नहीं।

 

 

ये भी पढ़ें..

Raj Kundra और शिल्पा शेट्टी पर कसेगा शिकंजा! 60 CR के फ्रॉड में इस शख्स से होगी पूछताछ

कब रिलीज होगा सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा का ट्रेलर? जानें इनसाइड डीटेल

कब स्ट्रीम होगी 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' ?

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' के मेकर्स ने इसका टीजर शेयर करते हुए लिख, 'कानून की टक्कर एक बार फिर मैडम सर से होगी। न्याय की उसी निर्भीक तलाश में, यह टीम लौट आई है। एमी अवॉर्ड विजेता फ्रेंचाइजी दिल्ली क्राइम अब अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है, जो 13 नवंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।' शेफाली शाह और हुमा कुरैशी 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में रसिका दुग्गल (नीति सिंह के रूप में), राजेश तैलंग (भूपेंद्र सिंह के रूप में), जया भट्टाचार्य (विमला बरद्वाज के रूप में) और अनुराग अरोड़ा (जयराज सिंह के रूप में) जैसे जाने-पहचाने चेहरे फिर से नजर आएंगे। उनके साथ सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी और अंशुमान पुष्कर भी इस सीरीज में अहम रोल में दिखाई देंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू