शूटिंग के दौरान हुई मोहित मलिक की तबीयत खराब, इस बीमारी से हुए पीड़ित!

Published : Sep 29, 2023, 11:40 AM IST
Mohit Malik

सार

मोहित मलिक ने खुलासा किया लगातार काम करने की वजह से उनकी हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वो किस बीमारी का सामना कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) ने हाल ही में खुलासा किया कि शो 'बातें कुछ अनकही सी' में लगातार काम करने की वजह से उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। मोहित ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी ब्लड शुगर लेवल कम हो गई थी। ये लगभग 58 तक गिर गई, जो कि हाइपोग्लाइसीमिया का संकेत था।

मोहित मलिक को कैसे हुई बीमारी ?

मोहित मलिक ने कहा, ‘दो दिनों तक, सेट पर मेरी शुगर कम रही थी। मेरा ब्लड शुगर लेवल कम होकर 58 हो गया था, जो हाइपोग्लाइसीमिया का संकेत है। ऐसी चीज मेरी लाइफ में पहली बार हुई। उस समय मैं बहुत ज्यादा थकान और कई लक्षणों का सामना कर रहा था, मैंने अपना ब्लड शुगर चेक करवाया और तब मुझे पता चला कि मेरी शुगर 58 हो गई है। मुझे लगता है कि गणपति सीक्वेंस की शूटिंग के वजह से घंटों काम करके बहुत थक गया हूं। इस वजह से मेरी डाइट खराब हो गई है। इस वजह से मुझे हाइपोग्लाइसीमिया हो गया है।’

कौन हैं मोहित मलिक?

अब इस खबर को सुनने के बाद मोहित मलिक के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनकी तबियत के बारे में चिंता कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मोहित को अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए। मोहित मलिक पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्हें असली पहचान 'बनू मैं तेरी दुल्हन' से मिली। साथ ही वो फेमस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उन्हें 'डोली अरमानों की', 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जैसी कई टीवी शोज में देखा जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने OTT और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। 

और पढ़ें..

कौन हैं जसवन्त सिंह गिल ? जिसकी कहानी को पर्दे पर उतार रहे अक्षय कुमार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?