सार

अमृतसर के सथियाला के रहने वाले, जसवंत सिंह गिल एक माइनिंग ऑफीसर थे, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयला खदान ढहने के दौरान अकेले ही 65 मजदूरों की जान बचाई थी । अक्षय कुमार मिशन रानीगंज में गिल का किरदार निभाते नज़र आएंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । ग्रेट भारत रेस्क्यू के साथ सरदार जसवंत सिंह गिल ( Jaswant Singh Gill )  के एडवेंचरस लाइफ को बड़े पर्दे पर निभाते नजर आएंगे । टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी मिशन रानीगंज ( Mission Raniganj ) एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड्स पर बेस्ड है। इस मूवी में परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार, रवि किशन ( Parineeti Chopra, Akshay Kumar, Ravi Kishan)   कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा ​​और राजेश शर्मा ने अहम भूमिकाएं निभाई है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जसवंत सिंह गिल  की लाइफ पर बेस्ड  है मिशन रानीगंज

अमृतसर के सथियाला के रहने वाले, जसवंत सिंह गिल का जन्म 22 नवंबर, 1937 को हुआ था और वह एक माइनिंग ऑफीसर थे, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयला खदान ढहने के दौरान अकेले ही 65 मजदूरों की जान बचाई थी । यह उस समय का सबसे सफल ऑपरेशन में शुमार किया जाता है । जसवन्त सिंह गिल की बहादुरी को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है।

जसवन्त सिंह गिल को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

65 कोयला श्रमिकों को बचाने के लिए जसवन्त सिंह गिल को दो मानद सम्मान भी प्राप्त हुए हैं। अखिल भारतीय मानवाधिकार परिषद ने उन्हें 2022 के लिए 'लीजेंड ऑफ बंगाल' पुरस्कार दिया थी। देश में युवाओं को प्रोत्साहित करने वाले एक व्यावसायिक मंच आरएन टॉक्स एलएलपी ने उन्हें 2023 के लिए विवेकानंद करमवीरा पुरस्कार दिया है। 1991 में, गिल को भारत के माननीय राष्ट्रपति की तरफ से भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार भी दिया गया था।

इन पुरस्कारों के अलावा, ईस्टर्न कोलफील्ड्स ने 16 नवंबर को Rescue Day घोषित किया है। ये गिल को एक बड़ी श्रद्धांजलि है। यह उस दिन की याद दिलाता है जब इस जाबांज शख्स ने अपनी इच्छाशक्ति से 65 लोगों की जान बचाई थी।

जसवन्त सिंह गिल का निधन

26 नवंबर, 2019 को, कार्डियक अरेस्ट के बाद जसवन्त सिंह गिल का निधन हो गया। जसवन्त सिंह 80 वर्ष के थे और उन्होंने पंजाब के अमृतसर में अंतिम सांस ली। जसवंत के परिवार में उनकी पत्नी निर्दोश कौर, 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।

ये भी पढ़ें-

Viral Video : रणबीर कपूर का वीडियो SHOOT कर रहीं थी नीतू कपूर ! आइने ने खोली पोल