
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच आम बात हो गई है। अक्सर एक्ट्रेसेस इस बारे में खुलासा करती हैं। हालांकि, अब टीवी का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में के एक मेल एक्टर ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वो 17 साल के थे, तब उन्हें काम करे बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था।
GHKKPM के एक्टर विहान ने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरिंयस शेयर करते हुए कहा, 'मुझे अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में इस दुर्भाग्यपूर्ण एक्सपीरियंस का सामना करना पड़ा था। शुरुआती दिनों में जब मैं एक ऑडिशन देने गया, तो एक शख्स ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं रोल के बदले में अपनी वैल्यूज से समझौता करूंगा। उस समय मैं केवल 17 साल का था और उसकी इन बातों से डर गया था। इसके बाद मैं उसे प्यार से मना कर दिया और फौरन उनके ऑफिस से बाहर चला गया था। शुरुआत में, तो मैं इससे सदमे में था और समझ नहीं पा रहा था कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं।
मुंबई में पैदा और पले बढ़े होने की वजह से मैं ऐसी घटनाओं से वाकिफ था, लेकिन ऐसा मेरे साथ होगा ऐसा सोचा नहीं था। इसके बाद मैंने फौरन इस घटना के बारे में अपने दोस्तों को बताया, लेकिन मैं इसे अपने पेरेंट्स के साथ शेयर करने में डर रहा था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि इसके बाद वो मुझे एक्टिंग छोड़ने की सलाह देंगे। हालांकि, बाद में मैंने इस बारे में उन्हें बताया और उन्होंने मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाया और पूरा सपोर्ट भी किया।'
विहान ने आगे कहा, इसके बाद मैंने माना कि सेक्शुअल हैरेसमेंट सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि हर जगह होता है। ऐसे में मैंने अपने वैल्यूज से समझौता किए बिना सफल होने की कसम खाई। मैंने दबाव के आगे झुके बिना सफल होने का निर्णय लेकर अपना संकल्प मजबूत किया।' आपको बता दें विहान वर्मा ने कई टीवी शोज में काम किया है। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'गुम है किसी के प्यार में' शो से मिली थी।
और पढ़ें..
सेलेब्स को अपशब्द क्यों कहती थीं सरोज खान? अब हुआ खुलासा