GHKPM Maha Twists: क्या सवि इनके सामने खोल देगी ईशान से अपनी शादी का सच?

Published : Feb 26, 2024, 03:06 PM ISTUpdated : Feb 26, 2024, 03:07 PM IST
ghum hai kisikey pyaar meiin 26 february 2024 upcoming episode

सार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twists.गुम है किसी के प्यार में शो में इन दिनों काफी ड्रामा देखने मिल रहा है। वहीं, आने वाला एपिसोड और भी धमाकेदार होगा। नए प्रोमो में देखने मिलेगा कि सवि स्कॉलरशिप कैंसिल होने के बाद एक बड़ा राज खोलने की प्लानिंग करेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का सबसे फेमस शो गुम है किसी के प्यार में लगातार (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बनाए हुए। घर-घर में लोग इस शो को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सीरियल की कहानी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। शो ने एक पीढ़ी का लीप ले लिया गया है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा। सामने आए प्रोमो में सवि अपनी शादी का राज खोलने वाली है। वो ऐसा कदम क्यों उठाएगी या फिर ईशान उसे रोकेगा, देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि शो में सवि का किरदार भाविका शर्मा निभा रही हैं और ईशान और रीवा का किरदार शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह प्ले कर रहे हैं।

गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड

सीरियल गुम है किसी के प्यार में देखने मिल रहा है कि यशवंत राव और सुरेखा बुरा खेल खेलते और एक अमीर आदमी से शादी करने के बाद सवि की स्कॉलरशिप कैंसिल कर देते हैं। इसी वजह से सवि अपना आपा खो देती है और अपने हक के लिए लड़ने की योजना बनाती है। वह अपनी स्कॉलरशिप वापस पाने के लिए भोसले परिवार के सामने अपनी शादी का सच खोलने की प्लानिंग करती है।

घबरा जाएगा ईशान

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि सवि भोसले परिवार के सामने अपनी और ईशान की शादी का सच खोलने का मन बनाएंगी। वो हर हाल में अपनी स्कॉलरशिप वापस चाहती है। सवि का प्लान ईशान को पता चल जाएगा और यह सोचकर घबरा जाएगा कि सवि अपनी शादी का खुलासा करने की योजना बनाकर उसके परिवार को मुसीबत में डाल देगी। यह भी देखने मिलेगा कि सवि और ईशान एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे और दोनों के बीच एक कड़ा मुकाबला होगा। क्या ईशान, सवि को उसकी शादी का सच उजागर करने से रोक पाएगा? क्या सवि अपनी स्कॉलरशिप वापस पा सकेगी, ये सब देखने काफी दिसचस्प होगा।

ये भी पढ़ें...

रामानंद सागर के बेटे ला रहे RAMAYAN की अनकही कहानी, जानें कौन होगा राम

YRKKH Spoiler: अभिरा को गोली मारेगा युवराज, क्या बचा पाएगा अरमान?

कुबूल है की Neha Laxmi Iyer को लगी हल्दी-मेहंदी,जानें कब बनेंगी दुल्हन

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?