'India's Best Dancer 3' : टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन लगाएंगे डांस फ्लोर पर आग, 'Ganpath' की टीम करेंगी विनर का ऐलान !

इस फिनाले में कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ के साथ ऐवरग्रीन डांसिंग स्टार गोविंदा भी शामिल होंगे । गोविंदा मेहमान और शो के कंटस्टेंट के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आएंगे, वे 'हुक स्टेप' चैलेंज में भी शामिल होंगे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, India Best Dancer 3 finale । डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' ( India Best Dancer 3 ) खत्म होने वाला है। शो के फाइनल राउंड में कुल पांच फाइनलिस्ट ने जगह बनाई है। फिनाले 30 सितंबर शनिवार को रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। 'Ganpath' स्टार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ( Kriti Sanon and Tiger Shroff ) डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3' के ग्रैंड फिनाले में पार्टीसिपेट करेंगे।  बॉलीवुड के डांसिंग स्टार गोविंदा भी फिनाले में शामिल होंगे ।

सेलिब्रिटी मेहमान डांस फ्लोर पर आग लगा देंगे

Latest Videos

इस फिनाले में कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ के साथ ऐवरग्रीन डांसिंग स्टार गोविंदा भी शामिल होंगे । गोविंदा मेहमान और शो के कंटस्टेंट के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आएंगे, वे 'हुक स्टेप' चैलेंज में भी शामिल होंगे। वहीं ये शो काफी धमाकेदार होने की उम्मीद जताई गई है। कर् प्रोमो रिलीज़ हो चुके हैं । जिससे दर्शकों में शो को लेकर ज़बरदस्त  एक्साइटमेंट देखने को  मिल रहा है।  

शो के टॉप 5 कंटस्टेंट

अनिकेत चौहान, अंजलि ममगई, समर्पण लामा, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी शो के टॉप 5 कंटस्टेंट हैं । पांचों प्रतियोगी फिनाले में सब कुछ झोंक देने के लिए तैयार हैं। कई हफ्तों की परफॉरमेंस के बाद शो के जजों - सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने इन्हें सिलेक्ट किया है।

इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के कंटस्टेंट की राय

फाइनल राउंड में एंट्री करने वाले अनिकेत ने इस शो के बारे में कहा, "इंडियाज बेस्ट डांसर 3 मेरे लिए एक रोलर-कोस्टर रहा है। मैं अकेला अनट्रेंड डांसर था जिसने टॉप 12 में जगह बनाई थी । कॉम्पिटीशन कठिन रहा है, लेकिन मैंने हर दिन खुद को साबित करने की कोशिश की है।” इस बीच, उत्तराखंड की अंजलि ने कहा, "इंडियाज बेस्ट डांसर 3 मेरे लिए उतार-चढ़ाव वाला शो रहा है। जब सुपर 13 का सिलेक्शन किया गया, तो मुझे पता चला कि विपुल कांडपाल और मैं कट में जगह बनाने वाले लास्ट दो कंटस्टेंट थे। तब से , मेरे अंदर खुद को साबित करने करने की आग है।”

ये भी पढ़ें- 

Watch Video : सपनों से कहीं ज्यादा खूबसूरत थी परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा की शादी, परीलोक सा दिखा द लीला पैलेस

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh