
एंटरटेनमेंट डेस्क, India Best Dancer 3 finale । डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' ( India Best Dancer 3 ) खत्म होने वाला है। शो के फाइनल राउंड में कुल पांच फाइनलिस्ट ने जगह बनाई है। फिनाले 30 सितंबर शनिवार को रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। 'Ganpath' स्टार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ( Kriti Sanon and Tiger Shroff ) डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3' के ग्रैंड फिनाले में पार्टीसिपेट करेंगे। बॉलीवुड के डांसिंग स्टार गोविंदा भी फिनाले में शामिल होंगे ।
सेलिब्रिटी मेहमान डांस फ्लोर पर आग लगा देंगे
इस फिनाले में कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ के साथ ऐवरग्रीन डांसिंग स्टार गोविंदा भी शामिल होंगे । गोविंदा मेहमान और शो के कंटस्टेंट के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आएंगे, वे 'हुक स्टेप' चैलेंज में भी शामिल होंगे। वहीं ये शो काफी धमाकेदार होने की उम्मीद जताई गई है। कर् प्रोमो रिलीज़ हो चुके हैं । जिससे दर्शकों में शो को लेकर ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
शो के टॉप 5 कंटस्टेंट
अनिकेत चौहान, अंजलि ममगई, समर्पण लामा, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी शो के टॉप 5 कंटस्टेंट हैं । पांचों प्रतियोगी फिनाले में सब कुछ झोंक देने के लिए तैयार हैं। कई हफ्तों की परफॉरमेंस के बाद शो के जजों - सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने इन्हें सिलेक्ट किया है।
इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के कंटस्टेंट की राय
फाइनल राउंड में एंट्री करने वाले अनिकेत ने इस शो के बारे में कहा, "इंडियाज बेस्ट डांसर 3 मेरे लिए एक रोलर-कोस्टर रहा है। मैं अकेला अनट्रेंड डांसर था जिसने टॉप 12 में जगह बनाई थी । कॉम्पिटीशन कठिन रहा है, लेकिन मैंने हर दिन खुद को साबित करने की कोशिश की है।” इस बीच, उत्तराखंड की अंजलि ने कहा, "इंडियाज बेस्ट डांसर 3 मेरे लिए उतार-चढ़ाव वाला शो रहा है। जब सुपर 13 का सिलेक्शन किया गया, तो मुझे पता चला कि विपुल कांडपाल और मैं कट में जगह बनाने वाले लास्ट दो कंटस्टेंट थे। तब से , मेरे अंदर खुद को साबित करने करने की आग है।”
ये भी पढ़ें-
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।