क्या 'बिग बॉस 17' की होस्टिंग छोड़ने वाले हैं सलमान खान? इस वजह से लोग लगा रहे हैं कयास

Published : Nov 18, 2023, 11:54 AM IST
Bigg Boss 17

सार

हाल ही में 'बिग बॉस 17' के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई। अब उनकी यह बातें सुनकर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान शो के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल पर भड़कते हुए नजर आए। दरअसल वीकेंड का वार के दौरान उन्होंने कहा कि वह अब की किसी भी कंटेस्टेंट्स को अपना फीडबैक नहीं देंगे। वह सिर्फ उन्हीं लोगों से बात करेंगे जो उनकी बातों को खुले दिमाग से सुनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फीडबैक देना और समझाना उनका काम है।

सलमान खान ने लगाई कंटेस्टेंट्स की क्लास

सलमान खान ने कहा, 'जो मुझे देना था इस शो में मैं दे चुका हूं, मुझे नहीं पता अब अगले साल होता है या नहीं होता। मुझे कोई शौक नहीं है आपको यहां आकर ज्ञान दूं, ट्यूटर करूं और बाद में मैं अपने आप को जस्टिफाई करुं। क्या लगते हो आप मेरे। पहले के सीजन में ऐसा होता था और आप देख रहे हैं। मैं चेतावनी दूंगा कि ये कर दूंगा वो कर दूंगा', वो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और केवल मैं उन पर चिल्लाता हुआ दिखता हूं और जिन कंटेस्टेंट्स ने गलत व्यवहार किया है, उनका हिस्सा दिखाई नहीं देता है। उन क्लिप्स में केवल मैं दिखता हं, और मेरा गुस्सा जो मुझे पसंद नहीं है। मुझे किसी को कोई कारण देना पसंद नहीं है इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं किसी को कोई सलाह नहीं देना चाहता। वहीं आप लोग भी मेरे लिए कुछ भी नहीं हैं, हम एक साथ हैं कुछ दिनों के लिए फिर आप अपने रास्ते मैं अपने रास्ते।'

सलमान खान की बातों को सुन फैंस हुए परेशान

अब सोशल मीडिया पर सलमान खान का यह बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान के फैंस काफी चिंतित हैं कि क्या वो बिग बॉस छोड़ने वाले हैं। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि इस शो को उनसे बेहतर कोई और होस्ट नहीं कर सकता है। आपको बता दें वीकेंड का वार के एपिसोड से पहले अनुराग डोभाल उर्फ ​​द यूके07 राइडर की अरुण श्रीकांत मैशेट्टी के साथ बहस हुई थी। मामला तब और गंभीर हो गया जब अनुराग ने गुस्से में कप फेंककर घर की संपत्ति तोड़ दी। इससे बिग बॉस भी नाराज हो गए और उन्होंने उन्हें दो सजाएं दीं।

और पढ़ें..

Watch Video: बुर्ज खलीफा पर हुई 'एनिमल' की स्क्रीनिंग, झूम उठा दुबई, रणबीर कपूर भी रहे मौजूद

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?