Khatron Ke Khiladi 13: इस हीरोइन के प्राइवेट पार्ट पर किया कीड़े-मकौड़ों ने हमला, गहरे घाव की वजह से हालत दर्दनाक

Published : May 22, 2023, 05:17 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 05:35 PM IST
khatron ke khiladi 13 nyrraa banerji deep cut mark on her private parts

सार

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग इन दिनों साउथ अफ्रीका के कैपटाउन पर चल रही है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है कि एक कंटेस्टेंट के प्राइवेट पार्ट पर कीड़ों-मकौड़ों ने हमला कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में इन दिनों प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 (Khatron Ke Khiladi 13) की शूटिंग चल रही है। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट अपना-अपना टास्क कर रहे और साथ में चोटिल भी हो रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया। दरअसल, शो की प्रतिभागी टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (Nyrraa Banerji) ने ऐसा खुलासा किया है कि हर कोई हैरान है। उन्होंने बताया कि टास्क के दौरान उनपर कीड़े-मकौड़े डाले गए थे, जो उनके पूरे शरीर में फैल गए। इतना ही उन्होंने यह भी बताया कि इन कीड़ों की वजह उनके प्राइवेट पार्ट में घाव हो गए है और उनकी हालत बेहद दर्दनाक है।

शरीर पर कई जगह बने घाव- नायरा बनर्जी

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नायरा बनर्जी ने बताया कि हम सभी स्टंट कर रहे थे और इस स्टंट के दौरान हमारे ऊपर कीड़े-मकौड़े डाले गए। जैसे ही ये कीड़े-मकौड़े हम पर डाले गए तो यह हमारे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गए। इन कीड़ों ने काटा और बॉडी पर कई जगह घाव बन गए। नायरा ने बताया कि कीड़े उनके प्राइवेट पार्ट्स तक पहुंच गए और जिसकी वजह से गहरे घाव बन गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह ठीक है लेकिन इन कीड़ों की वजह से उनकी हालत बेहद दर्दनाक हो गई थी। उनके लिए उठना-बैठना मुश्किल हो गया था। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह टास्ट एक डरावने सपने की तरह था। वह अंदर तक बुरी तरह से हिल गई थी।

इसलिए Khatron Ke Khiladi 13 में ले रही हिस्सा

नायरा बनर्जी को टीवी के फेमस शो पिशाचिनी में देखा गया था। उन्होंने अपनी अदाकारी से सभी से इम्प्रेस किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया क्यों उन्होंने पिशाचिनी शो छोड़कर रियलिटी शो Khatron Ke Khiladi 13 में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि वह को आगे पुश करना चाहती थी और अपनी पर्सनल ग्रोथ भी करने की इच्छुक थी। उन्होंने बताया कि वह कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ ऐसा करना चाहती थी जो उन्हें चैलेंजिंग लगे और कुछ खास करने का मौका मिले।

 

ये भी पढ़ें...

कौन है ये हीरोइन जिसने 39 साल बाद खोला पिता का खौफनाक सच, सभी शॉक्ड

मालदीव में मौज कर रही TV की नायरा, PHOTOS में देखें मस्ती भरे पल

बोल्ड ड्रेस में बेबी बंप फ्लान्ट कर ग्लैमरस दिखीं अजय देवगन की 'बेटी'

बॉलीवुड के सबसे अमीर Star Kids, जानें TOP 10 की लिस्ट में NO. 1 कौन ?

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज