
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) घर-घर में फेमस रहा है और इसे आज भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसी शो से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के एक्टर अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) पत्नी सुहानी चौधरी (Suhani Chaudhary) से तलाक ले रहे हैं। तलाक की खबरों से अभिषेक की पर्सनल लाइफ अचानक चर्चा में आ गई है। बता दें कि अभिषेक ने खुद तलाक की खबरों की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कपल ने शादी खत्म करने का फैसला लिया है और तलाक के लिए आगे बढ़े हैं।
क्यों लिया अभिषेक मलिक ने तलाक का फैसला
अभिषेक मलिक की तलाक की खबर सुनने के बाद फैन्स काफी शॉक्ड हैं। हालांकि, अभिषेक ने खुद सामने आकर इस बात की पुष्टि की है। कहा जा रहा है दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया था और रिश्तों में खटास आ गई थी। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में अपने और सुहानी के अलग होने की बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह बात सच है कि हम दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। अब हम अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी मैरिड लाइफ में कंपैटिबिलिटी और समझ जैसी चीजों की वजह से बहुत ज्यादा परेशानियां क्रिएट हो रही थीं। हालांकि, हममें एक-दूसरे के लिए कोई बुरी भावनाएं नहीं हैं। हम एक-दूसरे का अच्छा सोचते हैं और इसी वजह से अब अलग हो रहे हैं।
दो साल में टूटा कपल का रिश्ता
आपको बता दें कि अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया। दोनों की शादी अक्टूबर 2021 में धूमधाम से हुई थी। कई टीवी स्टार्स ने उनकी शादी में महफिल सजाई थी। हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों में झगड़े शुरू हो गए। आखिरकार दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें...
बॉलीवुड में एक और शादी, अब SRK की हीरोइन बनेंगी दुल्हन, वेडिंग DETAILS
कौन है वो हीरो जो पहली फिल्म से बना STAR, फिर एकसाथ साइन की 70 फिल्में
2024 में BO पर अजय देवगन लेंगे इन 4 से पंगा, 2 सुपरस्टार से होगी टक्कर