34 साल की अंजुम फ़कीह ने ना केवल 'कुंडली भाग्य', बल्कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से भी दर्शकों के जेहन में अहम् छाप छोड़ी है। उनकी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट की मानें तो वे अस्पताल में भर्ती हुई थीं, लेकिन अब उनकी सेहत एकदम ठीक है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में सृष्टि अरोड़ा का रोल करने वाली एक्ट्रेस अंजुम फ़कीह हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुईं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह खुलासा किया है। अंजुम ने यह भी बताया है कि उनकी छोटी सी सर्जरी हुई है। अंजुम फकीह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वे थम्स अप करती नज़र आ रही हैं और उनके हाथ में ट्यूब लगी भी नज़र आ रही है। वहीं, एक वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया है, जिसमें उनकी नाक में ऑक्सीजन पाइप लगा भी देखा जा सकता है। 34 साल की एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में अपनी हेल्थ अपडेट भी फैन्स को दी है।
अंजुम फ़कीह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "क्या मैं इसे Dune पार्ट 3 तक पहुंचा सकती हूं। हाहाहा...मैं सभी तरह के गरीब जोक सुन सकती हूं। मजाक से इतर, एक छोटी सी सर्जरी हुई, सब ठीक रहा। यहां सब ठीक है। क्या यह मरकरी रेट्रोग्रेड होना बंद कर सकता है।"
6 साल तक 'कुंडली भाग्य' का हिस्सा रहीं अंजुम फ़कीह
अजुम फकीह ने 6 साल तक 'कुमकुम भाग्य' में सृष्टि अरोड़ा लूथरा का किरदार निभाया। दर्शक उनके रोल को काफी पसंद कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में हिस्सा लेने के लिए यह शो छोड़ दिया था। हालांकि, 11वें स्थान पर उनका एलिमिनेशन हो गया था। कुंडली भाग्य छोड़ने को लेकर एक बातचीत में अंजुम ने कहा था, "मुझे लगता है कि शो ऐसे पॉइंट पर पहुंच गया था, जहां नए किरदार के साथ नया चैप्टर शुरू करना जरूरी हो गया था। 'कुंडली भाग्य' को 20 साल का लीप इंट्रोडयूस करने में 6 साल लग गए। यह शो की ग्रोथ और स्टोरीलाइन के लिए जरूरी था। लीप के बाद मुझे लगता है कि मेरे किरदार सृष्टि, जिसकी 6 साल तक महत्वपूर्ण भूमिका थी, उसके लिए लायक कुछ ज्यादा बचा है।"
‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में भी नज़र आईं अंजुम फकीह
अंजुम फकीह को पॉपुलर फैमिली ड्रामा 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में मैत्री सूद बहल के रोल में भी देखा गया। फिलहाल वे 'दाबाग्नी : मुलगी आई रे आई' में अंकिता राव का रोल निभा रही हैं। इसके अलावा वे अपने लिए नए प्रोजेक्ट का इंतजार भी कर रही हैं।
और पढ़ें…
इन 35 बॉलीवुड फिल्मों के नाम सबसे लंबे, कुछ को पढ़ नहीं रोक पाएंगे हंसी
नेता बनते ही एक्टिंग छोड़ देंगे TV के राम अरुण गोविल? जानिए क्या बोले?