Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs: 9 साल की जेटशेन डोहना बनी विनर, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख

रविवार को सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें सिक्किम की रहने वाली 9 साल की जेटशेन दोहना लामा विनर बनी। फिनाले में जैकी श्रॉफ, अनुराग कश्यप और अमित त्रिवेदी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार रात को आयोजित हुए सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स (Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs) के ग्रैंड फिनाले में पाकयोंग, सिक्किम की रहने वाली 9 साल की जेटशेन दोहना लामा (Jetshen Dohna Lama) विनर बनी। उन्हें ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए गए। बता दें कि टॉप 6 फाइनलिस्ट में जेटशेन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता और विनर बनी। ग्रैंड फिनाले में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap) और अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi) बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस बार के सीजन को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन ने जज किया था। शो की होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह थी, जिन्होंने अपने कॉमिक अंदाज से सभी को जमकर एंटरटेन किया। बता दें कि शो की शुरुआत 15 अक्टूबर 2022 को हुई की।

सारेगामापा लिटिल चैंप्स के टॉप 6 में हुआ कड़ा मुकाबला

Latest Videos

फिनाले के दौरान टॉप 6 प्रतियोगियों के साथ कड़ी टक्कर देखने को मिली। हर्ष सिकंदर, राफा येसमिन, अथर्व बख्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन दोहना लामा और ज्ञानेश्वरी घाडगे टॉप 6 में शामिल थे, लेकिन जेटशेन ने ट्रॉफी अपने नाम की। जेटशेन की हेमा मालिनी ने प्रशंसा की थी और उनकी आवाज की तुलना लता मंगेशकर से की थी। जेटशेन को विजेता विनर घोषित किया गया और जज शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन ने उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया। वहीं हर्ष सिकंदर फर्स्ट रनरअप और ज्ञानेश्वरी घाडगे सेंकड रनरअप रही। प्रतियोगिता काफी कठिन थी और सभी प्रतिभागी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे।

3 साल की उम्र से गाना गा रही जेटशेन

जेटशेन दोहना लामा को रॉक म्यूजिक बेहद पसंद है। उन्होंने 3 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद जेटशेन ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा- मेरी लिए यह एक तरह से सीखने की जर्नी रही। इसके लिए मैं अपने सभी गुरुओं की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं यहां से अपने साथ यादों का एक बंडल लेकर जा रही हूं और अपनी न्यू सिंगिंग जर्नी का वे कर रही हूं। जेटशेन की परफॉर्मेंस पर महादेवन ने कहा- जेटशेन ने पूरे सीजन में लगातार हाई लेवल का प्रदर्शन किया। हर सप्ताह अपने गायन कौशल को निखारने की दिशा में काम किया। मैंने रियल में उन्हें इस सीजन में एक गायिका के रूप में डेवलप होते देखा।

 

ये भी पढ़ें..

आखिर कैसे BOX OFFICE पर साउथ की 4 फिल्में कमा पाई 700 Cr, जानें देश-विदेश में HIT होने का फंडा

वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP

क्या FLOP रोहित शेट्टी कर रहे Chennai Express 2 बनाने की तैयारी ? फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-दीपिका

नहीं रूक रही इस साउथ स्टार की फिल्म की तूफानी पारी, अब तक कमाए इतने करोड़, जानें बाकी मूवीज का हाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar