क्या पहले हफ्ते ही बेघर होगी ये हसीना, सलमान खान के Bigg Boss 17 में आएगा जबरदस्त Twists

Published : Oct 17, 2023, 03:53 PM IST
Bigg Boss 17 Twists

सार

Bigg Boss 17 Twists. सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 हाल शुरू ही हुआ और घर में अंदर घमासान मचा हुआ है। कंटेस्टेंट्स में झगड़े शुरू हो गए हैं और एक नए प्रोमो से इस बात की हिंट मिली है कि मनारा चोपड़ा पहले हफ्ते ही बेघर हो जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की शुरुआत हो चुकी है। प्रीमियर के बाद सोमवार को बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स का पहला दिन था। हालांकि, पहले दिन भी इन प्रतिभागियों के बीच आपसी झड़प देखने को मिली। वहीं, मंगलवार को घर के अंदर बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमोज सामने आए है, जिसमें देखा जा सकता है कि पहले ही हफ्ते खूबसूरत हसीना मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। प्रोमो में देखा जा सकता है कि घरवालों ने मनारा को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है।

 

 

मनारा चोपड़ा को मिला जबरदस्त धोखा

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंस्ट ने दिल-दिमाग और दम का खेल शुरू कर दिया है। सभी अपने-अपने ग्रुप के साथ मिलकर स्टेटजी बना रहे हैं। इसी बीच कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मनारा चोपड़ा को धोखा मिला है। दरअसल, प्रोमो में दिखाया कि पहले हफ्ते के नॉमिनेशन को लेकर प्रोसेज शुरू हो चुकी है। बिग बॉस घरवालों से पूछते है कि किसकी कास्टिंग करने में उनसे गलत हुई है और एक-एक कर सभी अपना रिएक्शन देते है। सबसे पहले ऐश्वर्या शर्मा मनारा का नाम लेती है और फिर विक्की जैन, नील भट्ट, ईशा मालवीय भी मनारा का नाम नॉमिनेशन के लिए लेते हैं।

धोखा मिला तो फूट-फूटकर रोई मनारा चोपड़ा

बिग बॉस के प्रोमो में देखा जा सकता है कि घरवालों से मिले धोखे के बाद मनारा चोपड़ा फूट-फूटकर रो रही है। मनारा ने विक्की जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कितने डबल स्टैंडर्ड हैं। मुंह पर अच्छे बनते हैं बस। मैंने सबके साथ अच्छा बिहेव किया और मेरे साथ ही सबने ऐसा किया। आपको बता दें कि मंगलवार रात को यह एपिसोड देखने मिलेगा और प्रोमो को देखकर कहा जा सकता है कि ये काफी मजेदार होने वाला है।

ये भी पढ़ें..

डंकी, सालार-Tiger 3 नहीं, इस इंडियन फिल्म ने रिलीज से पहले कमाए 100 Cr

ये है देश की सबसे अमीर सिंगर, दौलत इतनी कि बन जाए 8 लो बजट फिल्में

कौन है BB17 का यह महंगा कंटेस्टेंट, जिसका दंगों में लुट गया था सबकुछ

2 भाई बॉलीवुड में सुपरहिट पर 1 HIT को NO कहकर छोटे ने तबाह किया सबकुछ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में दिखे अनुज सचदेव को लाठी से पीटा, जान से मारने की धमकी दी
Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल