सलमान खान कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन के साथ लौट आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन के लिए सलमान खान को तगड़ी फीस मिली है। हालांकि, अगर पिछले दो सीजन से तुलना करें तो यह कम हो गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को 'बिग बॉस 19' के पूरे सीजन के लिए लगभग 120 करोड़ से लेकर 150 रुपए तक मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे सिर्फ 15 हफ्ते तक इस शो को होस्ट करेंगे। यानी हर हफ्ते की उनकी फीस 8 से 10 करोड़ रुपए होगी। दावा यह भी किया जा रहा है कि इस बार शो 5 महीने चलेगा और आखिरी के दो महीनों में फराह खान, करन जौहर और अनिल कपूर इसके होस्ट होंगे।
अगर पिछले दो सीजन 'बिग बॉस 17' और 'बिग बॉस 18' से तुलना करें तो सलमान खान की फीस में गिरावट आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो BB18 में सलमान को पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपए और BB17 में पूरे सीजन के लिए 200 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला था।
'बिग बॉस OTT 2' से ज्यादा है 'बिग बॉस 19' में सलमान खान की फीस
सलमान खान ने 'बिग बॉस OTT' का दूसरा सीजन होस्ट किया था। बताया जाता है कि इसके लिए उन्हें लगभग 96 करोड़ रुपए मिले थे। इस हिसाब से देखें तो 'बिग बॉस 19' में उन्हें ज्यादा रकम मिल रही है।
45
Bigg Boss के किस सीजन के लिए सलमान खान को सबसे ज्यादा फीस मिली?
रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि 'बिग बॉस' के 16वें सीजन के लिए सलमान खान को सबसे ज्यादा फीस मिली थी। कहा जाता है कि पूरे सीजन के लिए उन्हें 1000 करोड़ रुपए मिले थे। हालांकि खुद सलमान खान इन कयासों को झुठला चुके हैं। उन्होंने अपने एक बयान में सफाई देते हुए कहा था, "अगर मुझे 1000 करोड़ रुपए मिले होते तो मैं रिटायर हो जाता। लेकिन उम्मीद है कि कभी मैं इस मुकाम तक पहुंचूंगा। फिर भी मेरे खर्च बहुत ज्यादा हैं। खासकर वकीलों की फीस, जो खुद सलमान खान जितने ही महंगे हैं। असल में मेरी पूरी कमाई भी इस आंकड़े की एक चौथाई नहीं है। यह मत भूलिए कि इस तरह की रिपोर्ट्स पर इनकम टैक्स और ईडी की पैनी नज़र रहती है।
55
'बिग बॉस 13' से 'बिग बॉस 15' तक सलमान खान को कितनी फीस मिली?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 13' के लिए सलमान खान की फीस प्रति एपिसोड 15 करोड़ रुपए थी। 14वें सीजन के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपए प्रति वीकेंड चार्ज किया था। वहीं 15वें सीजन के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपए प्रति वीकेंड और पूरे सीजन के लिए 350 करोड़ रुपए मिले थे।